[ad_1]
जालोरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
प्रदेश की 28 में से 27 यूनिवर्सिटी के पास नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिएशन काउंसिल (नैक) के लिए एप्लाई नहीं कर रहे हैं। इसके लिए संसाधनाें की कमी का राेडा आड़े आ रहा है, जबकि इन यूनिवर्सिटी का नैक एक्रिडेशन पहले ही खत्म हाे चुका है। आधी से अधिक यूनिवर्सिटी ताे ऐसी हैं, जिन्होंने पहले कभी एक्रिडेशन लिया नहीं है। अभी वर्तमान में महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर के पास ही नैक है।
शिक्षा विभाग: 10096 पदों के लिए डीपीसी
पहली बार एक ही दिन में आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड 10096 पदों की नियमित डीपीसी का आयोजन किया। आयोग स्तर पर अब तब किसी भी पद व विभाग के लिए आयोजित होने वाली सबसे बड़ी डीपीसी है। वरिष्ठ सदस्य डॉ. जसवंत राठी की अध्यक्षता में आयोजित डीपीसी में उपाचार्य एवं समकक्ष पदों पर पदोन्नति के लिए 2022-23 के 10096 प्रकरणों पर विचार किया।
[ad_2]
Source link