झाँसी – एक ओर जहाँ भू-माफियाओं के हौसले बुलंद हैं तो वहीँ दूसरी ओर सरकारी भूमि के से लगी पहाड़ी काटने से भी बाज नहीं आ रहे भू-माफिया l
आपको बता दें कि आ.स. 1492 रकवा 0.255 हे. भूमि नगर निगम बिजौली स्थित शमशान घाट के पीछे से लगी हुई भूमि पर स्थित बनी पहाड़ी को माफियाओं द्वारा दिन-रात जेसीबी मशीनों द्वारा काटा जा रहा है तथा तत्काल अवैध रूप से चल रहे ट्रेक्टर ट्रॉली द्वारा अन्य किसी स्थान पर भेज दिया जा रहा है l
मोरंग की ली गई परमिशन l
जानकारी के अनुसार भू माफिया द्वारा खनिज विभाग से मोरम काटने की परमिशन लेकर पहाड़िया को काटा जा रहा है, जिससे पर्यावरण को तो खासा नुकसान हो ही रहा है साथ ही पुरानी धरोहरों को भी नष्ट किया जा रहा है
जहाँ एक ओर पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है वहीं दबंग माफिया संबंधित जिम्मेदारों की मिली भगत से शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर पर्यावरण को नष्ट करने में जुटे हुए हैं l
क्या बोले खनिज अधिकारी ?
हमारे द्वारा नवागंतुक खनिज अधिकारी से फोन से बात करने पर उन्होंने बताया कि मुझे इस बात की हल्की जानकारी तो लगी है और जहां तक है मोरम खोदने की अनुमति तो ली गई है किंतु यदि वहां पहाड़िया तोड़ी जाती है या उसका अवैध खनन किया जाता है तो मौके पर टीम भेजकर उसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही अवश्य की जाएगी
नगर निगम को भी करानी होगी पैमाइश l
खनिज विभाग को इस मामले में कार्यवाही करने के साथ नगर निगम को भी सरकारी भूमि की पैमाइश करानी आवश्यक होगी जिससे यह पता लग सके कि कहीं सरकारी भूमि, भू-माफियाओं द्वारा तो नहीं दबा ली गई ? आवश्यक सूचना का बोर्ड सिर्फ एक औपचारिकता ही पूरी कर रहा या उस बोर्ड की भूमाफियाओं में कोई दहशत भी है l