4 दिन पहले घर से हुई थी लापता, गला घोंटकर मारा; ठिकाने लगाई लाश | She was missing from home 4 days ago, strangulated; buried dead body

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

[ad_1]

जयपुर42 मिनट पहले

कानोता बांध में मिली युवती की लाश मामले में प्रताप नगर थाना पुलिस जल्द खुलासा करेगी। परिचित ने गला घोंटकर उसकी हत्या के बाद शव को फेंका था।

जयपुर में कानोता बांध में 17 दिन पहले मिली युवती की लाश मामले में पुलिस जल्द खुलासा करेगी। हत्या से 4 दिन पहले लापता हुई युवती की प्रताप नगर थाने में गुमशुदर्गी दर्ज थी। परिचित युवक ने उसका गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को कानोता बांध में फेंका था। प्रताप नगर थाना पुलिस ने हत्यारे को राउंड अप कर लिया है। हत्या के मामले में आरोपी परिचित सहित कई ओर जने भी शामिल है, जिनको पकड़ने के बाद पूरी तरह से मामले को खुलासा कर गिरफ्तारी दिखाई जाएगी।

SHO (गलतागेट) मुकेश कुमार खारडिया ने बताया कि 1 फरवरी दोपहर करीब 2:30 बजे कानोता बांध में मछली पकड़ने मछुआरे गए थे। मछली पकड़ने के लिए जाल फैलाने पर एक कंबल दिखाई दिया। पास जाकर देखने पर कंबल में युवती की लाश पड़ी थी। कानोता बांध में युवती का शव मिलने का पता चलने पर सनसनी फैल गई। मौके पर इकट्ठा हुई लोगों की भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। कानोता थाना पुलिस सूचना पर पहुंचकर कानोता बांध से शव को निकालने में जुट गई। मछुवारों की मदद से नाव उतारकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया।

गला घोंटकर मारने के बाद शव को ठिकाने लगाया
SHO मुकेश ने बताया कि मृतका की पहचान नहीं हो पाई थी। दो दिन बाद मृतका की पहचान प्रताप नगर निवासी के रूप में हुई थी। 25 साल की युवती घर से लापता थी। प्रताप नगर थाने में 27 जनवरी को उसकी गुमशुदर्गी भी दर्ज करवाई गई थी। मृतका की पहचान के बाद जांच की गई। जांच में सामने आया कि शाहपुरा निवासी कमल कुमार ने प्रताप नगर स्थित एक अपार्टमेंट में गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद परिचितों के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाया। कंबल में शव को लपट कर कानोता बांध में फेंक दिया। प्रताप नगर थाना पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी कमल कुमार को राउंडअप कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही हत्याकांड के मामले से खुलासा करेगी।

जयपुर के कानोता बांध में मिली युवती की लाश:पानी में लाश के ऊपर पड़ा था कंबल, नाव की मदद से निकाला बाहर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *