[ad_1]
हनुमानगढ़37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों को जोड़ने के लिए जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर पंजीकरण सर्वे किया जाएगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों को जोड़ने के लिए जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर पंजीकरण सर्वे किया जाएगा। इस मामले में डीओआईटी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जिला परिषद के सीईओ अशोक असीजा ने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए। वीसी में जिला स्तर से सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक योगेन्द्र कुमार, सहायक प्रोग्राम सतवीर सिंह, हेल्थ डिपार्टमेंट के डीएनओ सुदेश जांगिड़, चिरंजीवी कार्यक्रम के डीपीसी अनीश गांधी मौजूद रहे। ब्लॉक स्तर से सभी विकास अधिकारी, सरपंच, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, पटवारी, मेडिकल ऑफिसर्स और एएनएम मौजूद रहे।
जिला परिषद सीईओ अशोक असीजा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख और मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत सहायता राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी है। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर रूकमणि रियार सिहाग के निर्देश पर वंचित परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पंजीकरण के लिए सर्वे किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1 लाख 34 हजार 848 परिवारों का सर्वे करवाया जाना है। जिले में 73.41 परिवार चिरंजीवी योजना में जुड़ चुके हैं। इसमें आरजीएचएस परिवारों को जोडऩे पर यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के अंतर्गत जिले का प्रतिशत 78.98 प्रतिशत हो जाएगा।
असीजा ने बताया कि यदि कोई परिवार आर्थिक रूप से पंजीयन करवाने में सक्षम न हो, तो भामाशाहों को ऐसे परिवारों के पंजीयन करवाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविर के वंचित परिवारों को योजना से जोड़ते हुए चिरंजीवी ग्राम घोषित करना सुनिश्चित किया जाए। शिविर के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच, पटवारी, एनएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, कनिष्ठ सहायक और कृषि पर्यवेक्षक भी सर्व में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी ग्राम पंचायत सबसे पहले वंचित परिवारों का रजिस्ट्रेशन करवाएगी, उसे पंचायत के विकास कार्य के लिए 10 लाख से 15 लाख रुपए अतिरिक्त आवंटित किए जाएंगे। इसके अलावा अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर ने हेल्थ डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत पर आयोजित सर्वे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक वंचित परिवारों का रजिस्ट्रेशन करवाने का प्रयास करें। इस मामले में कोई भी समस्या आए, तो संबंधित बीसीएमओ और विकास अधिकारी से चर्चा करें। उन्होंने कहा कि हमें जिले में शत-प्रतिशत परिवारों को चिरंजीवी योजना में जोड़ना है ताकि राज्य सरकार द्वारा दी गई योजना का अधिकाधिक लाभ आमजन उठा सकें।
[ad_2]
Source link