मनचलों ने टोकने वालों को धारदार हथियार से किया चोटिल, दो पक्षों में बढ़ा विवाद पुलिस ने शांत करवाया | The miscreants injured the interrupters with sharp weapons, the dispute escalated between the two sides, the police pacified

author
0 minutes, 6 seconds Read
Spread the love

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jodhpur
  • The Miscreants Injured The Interrupters With Sharp Weapons, The Dispute Escalated Between The Two Sides, The Police Pacified

जोधपुर16 मिनट पहले

लड़की को छेड़ने पर टोकना तीन लोगों को भारी पड़ गया। जोधपुर के राइकाबाग क्षेत्र में युवक ने वहां दुकान पर आई एक लड़की के साथ अभद्र व्यवहार किया तो दुकान के पास बैठे तीन लोगों ने विरोध किया तब टोकने से नाराज होकर मनचला युवक अपने साथियों को ले आया और हाथों में धारदार क्लिप से वहां मौजूद तीनों आदमी पर हमला किया जिसमें तीनों को मामूली चोट आई। लेकिन इस घटना से वहां दो पक्षों में विवाद छिड़ गया। क्षेत्र में झगड़े से दहशत फैल गई। इस पर पुलिस को सूचना मिलते ही डीसीपी ईस्ट सहित टीम मौके पर पहुंच कर विवाद शांत करवाया। देर रात तक पुलिस मनचलों की तलाश कर रही थी। डीसीपी ईस्ट अमृता दुहान ने बताया कि हैप्पी नामक युवक कुछ साथियों को लेकर आया और वहां पहले से मौजूद असलम, सलीम व भारती पर हमला किया। हैप्पी व उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

राइकाबाग स्थित हरिजन बस्ती में शुक्रवार रात युवती से अभद्र व्यवहार का विरोध जताने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर तीन लोगों को घायल किया। एक व्यक्ति के आंख के पास चोट लगी। कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी भी पहुंचे और हालात को काबू में किया।

डीसीपी (पूर्व) ने बताया कि राइकाबाग हरिजन बस्ती में शाम को एक युवती से रास्ते में मनचलों ने अभद्रता की। जिसका वहां बैठे असलम, सलीम और विशाल भारती ने विरोध जताया। इस पर मनचलों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे सलीम और विशाल को मामूली चोट आई। जबकि असलम के आंख के पास चोट लगी। दोनों पक्षों में मामला गरमा गया। तीनों घायलों काे अस्पताल भेजा। मौके पर एडीसीपी नाजिम अली और उदयमंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग भी मौके पर मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *