स्पीकर ने BJP विधायक दिलावर को डांटा, मलिंगा का कमेंट- इन्हें पागलखाने भेज दीजिए | Rajasthan Vidhan Sabha Update; Ashok Gehlot Minister | BJP MLA Madan Dilawar

author
0 minutes, 4 seconds Read
Spread the love

[ad_1]

जयपुर34 मिनट पहले

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सरकार के मंत्री विधायकों के आसान से सवालों में ही कंफ्यूज होते दिखे। देवली उनियारा से कांग्रेस विधायक हरीश मीणा के जनजाति छात्रावास खोलने से जुड़े सवाल पर टीएडी मंत्री अर्जुन बामणिया घिर गए। मंत्री बामणिया ने अवने जवाब में कहा- देवली-उनियारा में आवासीय स्कूल खोला जाएगा। मंत्री के जवाब पर आपत्ति जताते हुए हरीश मीणा ने कहा- मंत्री जनजाति छात्रावास और आवासीय स्कूल को एक ही समझते हैं क्या, दोनों में कोई अंतर नहीं है? मैंने जनजाति छात्रावास खोलने के बारे में पूछा है। जवाब आवासी स्कूल खोलने का दिया है।

मंत्री के जवाब पर स्पीकर सीपी जोशी ने दखल देते हुए कहा- आपसे सवाल जनजाति छात्रवास का पूछा है, और आप स्कूल खोलने का जवाब दे रहे हैं। आप जनजाति छात्रावास खोलेंगे या नहीं, यह सीधा जवाब दे दीजिए। मंत्री ने स्पीकर की डांट के बाद कहा कि जनजाति छात्रवास खोला जाएगा।

टीएडी मंत्री बामणिया ने कहा- आवासीय स्कूल और छात्रावास अलग अलग होते हैंं। आवासीय स्कूल वे हैं, जहां बच्चा दिन में पढ़ाई करने के बाद उसी कैंपस में रहता है। छात्रावास वे हैं, जहां से बच्चों को पढ़ने दूसरी स्कूल जाना होता है। उनके रहने की व्यवस्था होती है। देवली उनियरा क्षेत्र में जनजाति छात्रावास खोला जाएगा।

देवली-उनियारा से विधायक हरीश मीणा ने मंत्री बामणिया किया था सवाल।

देवली-उनियारा से विधायक हरीश मीणा ने मंत्री बामणिया किया था सवाल।

स्पीकर ने बीजेपी विधायक मदन दिलावर को डांटा,कांग्रेस विधायक ने कहा-इन्हें आगरा भेजिए

प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक मदन दिलावर को स्पीकर ने जमकर डांट लगाई। मदन दिलावर ने बेघर लोगों का सर्वे करवाकर उनके पुनर्वास से जुड़ा सवाल पूछा था। इस पर सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री टीकाराम जुली ने बेघरों का सर्वे करवाकर जनआधार कार्ड बनवाने का ब्यौरा दिया। मंत्री के जवाब के बाद दिलावर ने कुछ सवाल पूछे। स्पीकर ने दिलावर को तीसरा सवाल पूछने की अनुमति नहीं दी। फिर भी वे खड़े होकर बोलते रहे।

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने बीजेपी विधायक मदन दिलावर को लगाई फटकार।

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने बीजेपी विधायक मदन दिलावर को लगाई फटकार।

दिलावर बिना स्पीकर की अनुमति के बोलते रहे। स्पीकर ने दिलावर को जमकर डांटते हुए कहा- इस तरह नहीं चलेगा। स्पीकर ने उपनेता प्रतिपक्ष से अपने विधायकों को अनुशासन में रखने की हिदायत दी। इसी बीच बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने दिलावर पर टिप्पणी करते हुए कहा- इन्हें आगरा पागलखाने भेज ​दीजिए।

राजेंद्र राठौड़ बोले- राजस्थान में शराब की तरह ब्लड की तस्करी, सरकार स्पेशल टास्क फोर्स बनाए

विधानसभा में शून्यकाल के दौरान ब्लड बैंक से कुत्तों के सैंपल ले जाने का मामला गूंजा। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा- 11 फरवरी को ब्लड बैंक से मरीजों के सैंपल कुत्ते उठाकर ले गए। यूपी की टास्क् फोर्स ने लखनऊ से 3000 ब्लड की थेलियां पकड़ी। जिनमें सैलाइन वाटर डालकर मात्रा दोगुनी की। यूपी एसटीएफ ने राजस्थान के ड्रग कंट्रोलर को सूचित किया था कि इन पर राजस्थान का मार्का है। यूपी एसटीएफ से इनपुट मिलने के बावजूद सरकार ने कार्रवाई नहीं की। राजस्थान में शराब तस्करी की तर्ज पर ब्लड तस्करी शुरू हो चुकी है। सरकार को ब्लड तस्करी की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करना चाहिए।

ये भी पढ़ें

​​​​​​​​​​​​​​क्या नेता प्रतिपक्ष नहीं बनना चाहतीं वसुंधरा?:टिकटों के चयन में भूमिका के लिए चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष पद पर नजर

गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाने की घोषणा के साथ ही राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर चेहरे को लेकर चर्चाएं तेज हैं। इसके लिए भाजपा में वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़, जोगेश्वर गर्ग समेत कई नेताओं के नाम चल रहे हैं।​​​​​​​ (पूरी खबर पढ़ें)

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *