[ad_1]
जयपुर43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

झोटवाड़ा के खातीपुरा रोड स्थित ATM पर रुपए निकालने गए बुजुर्ग व्यक्ति का ATM कार्ड बदलकर 72 हजार रुपए की चपत लगा दी।
जयपुर में सेकेंड्स में ATM कार्ड बदलकर एक बुजुर्ग को 72 हजार रुपए की चपत लगा दी। ATM बूथ में जबरन घुसे तीन लड़कों ने कहासुनी के दौरान मशीन में लगा कार्ड पार किया था। बैंक पासबुक में एंट्री पर ATM कार्ड बदलकर अकाउंट से 72 हजार चोरी का पता चला। झोटवाड़ा थाने में पीड़ित ने ठगी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ATM बूथ में लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ ही शातिरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया- ठगी की वारदात गोपाल बिहार झोटवाड़ा निवासी मानसिंह खंगारोत (75) के साथ हुई। 11 फरवरी की दोपहर करीब 3:50 पर वह खातीपुरा रोड स्थित ATM पर रुपए निकालने गए थे। 10 हजार रुपए निकालने के बाद स्टेटमेंट लेने के लिए कार्ड मशीन में डाला। जितने में ही दो-तीन लड़के जबरन ATM बूथ में आए। कहने लगे कि हम मदद करें क्या? इस पर बुजुर्ग मानसिंह ने उन्हें कहा तुम बाहर निकलो, मैं पैसे निकाल रहा हूं। तुम अंदर कैसे आ गए। इसी कहासुनी के दौरान शातिरों ने मशीन में लगा कार्ड बदल कर दूसरा कार्ड डाल दिया और बाहर चले गए।
उनके एक हाथ में मोबाइल और दूसरे में स्टेटमेंट स्लिप थी। जिसके बाद उन्होंने मशीन में लगा कार्ड निकालकर घर चले गए। 11 और 12 फरवरी को बदले ATM कार्ड से शातिरों ने पांच बार में कुल 72 हजार रुपए निकाल लिए। रुपए निकालने का मैसेज उनके मोबाइल पर भी नहीं आया। बैंक पासबुक एंट्री करवाने पर ATM कार्ड बदलकर अकाउंट से रुपए चोरी का पता चला। पीड़ित बुजुर्ग ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
[ad_2]
Source link