[ad_1]
अजमेर39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पलटी जीप व मौजूद पुलिस।
- पुलिस ने चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया
अजमेर के नसीराबाद में हाइवे पर गौवंश से भरी एक पिकअप जीप टायर फटने से पलट गई। इससे जीप में भरे दो गौवंश की मृत्यु हो गई। जिस पर पुलिस ने फरार जीप चालक के विरुद्ध गौवंश अधिनियम में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

जब्त की गई पिकअप।
ग्राम झड़वासा मार्ग हाइवे पर बीती देर रात्रि को एक पिकअप जीप टायर फटने से पलट गई। जिससे हाइवे पर यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलने पर सदर थाने के हैडकांस्टेबल श्रीराम मौके पर पंहुचे तो देखा कि एक बंद बॉडी पिकअप जीप सड़क पर पलटी हुई थी, जिससे यातायात बाधित हो रहा था तथा जीप के पास कोई चालक-खलासी नहीं था। जिस पर हैडकांस्टेबल ने पिकअप जीप की बॉडी का गेट खोलकर देखा तो उसमें ठूंस-ठूंस कर 8 गौवंश भरे हुए थे तथा दरवाजा खुलते ही 6 गौवंश कूदकर बाहर भाग गए। जीप में 2 बछड़े मृत अवस्था में पड़े थे। जीप में गौवंश ठूंस-ठूंस कर क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे तथा उनके चारे-पाने की व्यवस्था भी नहीं थी। जिसके चलते दो बछड़ो की मौत हो गई। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में जीप के चालक व खलासी की तलाश की लेकिन उनका पता नहीं लगा। पुलिस ने जीप को सड़क के साईड में करवाकर यातायात को सुचारू किया। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात जीप चालक के विरुद्ध राजस्थान गौवंशीय पशु अधिनियम की धारा 3,5,8,9,10 में मामला दर्ज कर जीप को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी।
(इनपुट-रियाज अहमद)
[ad_2]
Source link