@Akash kulshreshtha.
कानून की देवी ही नहीं कानून की छात्राएं भी विश्व में अपनी क़ामयाबी की हनक दिखा रही है l उत्तराँचल विश्वविद्यालय, लॉ कॉलेज देहरादून की छात्राएँ इशिका सिंह और दीक्षा दुबे नें दुबई यूएई की लॉ-फर्म कंवेशन-360 में प्लेसमेंट प्राप्त कर अपनी क़ामयाबी का श्रेय अपनी मेहनत, विश्वविद्यालय मैंनेजमेंट एवं शिक्षकगण को दें रही है l
आइकॉन ऑफ़ दुबई सम्मान से सुशोभित लॉ-फर्म कंवेशन-360 कॉर्परेट जगत की विश्वविख्यात फर्म है जो अंतर्राष्ट्रीय फाइनेंस मामलो में विधिक सहायता प्रदान करती है l
उत्तराँचल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अनिल दीक्षित बताते है कि यूनिवर्सिटी के 85 से ज़्यादा लॉ छात्र 17 राज्यों सहित नेपाल में जुड़िशियल मजिस्ट्रेट है और अब कॉर्रपोरेट जगत में भी पहचान स्थापित कर रहे है l