एमबीएस हॉस्पिटल की इमरजेंसी वार्ड में बेंच पर सो रहा था, अज्ञात चोर ने जेब से निकाला, CCTV में नजर आया संदिग्ध | Rajasthan kota Theft in MBS, cctv in theft in emergency ward

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

[ad_1]

कोटा7 मिनट पहले

हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड से एक चोर दुल्हन के भाई का मोबाइल लेकर फरार हो गया।

संभाग के सबसे बड़े एमबीएस हॉस्पिटल में एक बार फिर चोरी का मामला सामने आया है। हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड से एक चोर दुल्हन के भाई का मोबाइल लेकर फरार हो गया। आधे घंटे बाद दुल्हन के भाई को मोबाइल चोरी का पता लगा। वार्ड में लगे CCTV फुटेज चेक किए तो एक संदिग्ध चोर जेब से मोबाइल निकालता हुआ नजर आया। पीड़ित ने चोरी की शिकायत थाने में दी है।

दुल्हन के भाई के दोस्त दीपक शर्मा ने बताया कि दुल्हन की रविवार को शादी थी। 8 फरवरी को घर मे सीढ़ियों से गिरने से चोटिल हुई थी। जिसे एमबीएस में भर्ती करवाया था। उसका भाई राहुल राठौर रात को हॉस्पिटल में ही रुका था। वो बेड नम्बर 14 के पास रखी बेंच पर सो रहा था। तड़के 4 बजकर 57 मिनट से साढ़े 5 बजे के बीच कंबल ओढ़कर एक अज्ञात व्यक्ति वार्ड में आया। उसने वार्ड में रैकी की। फिर राहुल की आगे की जेब मे रखा मोबाइल चोरी कर फरार हो गया। राहुल ने कुछ दिन पहले ही 55 हजार का मोबाइल खरीदा था।
आधे घंटे बाद पता लगा
दीपक ने बताया कि करीब छह बजे राहुल ने परिजनों से बात करने के लिए फोन निकाला तो जेब से मोबाइल गायब था। आसपास तलाश किया लेकिन नहीं मिला। फिर वार्ड में लगे CCTV को चेक किया। तब जाकर चोरी का पता लगा। चोर की उम्र 42 स 45 साल के करीब है। प्रशासन को चोरी की घटनाएं रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *