हिंदू, मुस्लिम और सिख जोड़ों की हुई शादी, भामाशाहों ने किया कन्यादान | Marriage of 101 poor girls in Tirtharaj Machkund in Dholpur

author
0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

[ad_1]

धौलपुर40 मिनट पहले

विवाह समारोह के दौरान अलग-अलग पांडाल लगाकर धर्मों के रीति-रिवाजों से शादी करवाई गई।

धौलपुर में तीर्थराज मचकुंड में सामूहिक विवाह सम्मेलन में 101 गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह हुआ। समाजसेवी अनिल अग्रवाल की ओर से आयोजित कराए गए इस सम्मेलन में हिंदू समाज की 74, मुस्लिम समाज की 17 और सिख समाज की 10 बेटियों की शादी हुई। विवाह समारोह के दौरान अलग-अलग पांडाल लगाकर धर्मों के रीति-रिवाजों से शादी करवाई गई।

ज्वेलरी व्यवसायी और समाजसेवी अनिल अग्रवाल ने बताया कि विवाह समारोह में चंबल अंचल की उन बेटियों का विवाह करवाया गया जो अनाथ है या उनके परिवार के पास पास विवाह कराने के लिए रुपए नहीं थे। समारोह में मध्यप्रदेश के मुरैना, धौलपुर जिले के साथ ही उत्तर प्रदेश के आगरा की गरीब कन्याओं का विवाह आयोजित कराया गया।

भामाशाहों ने किया कन्यादान
तीर्थराज मचकुंड में गरीब कन्याओं के विवाह कराने की खबर मिलते ही जिले के कई भामाशाह विवाह समारोह स्थल पर पहुंचने लगे। स्थानीय लोगों ने कन्याओं के पैर पूजकर कन्यादान किया। समारोह के दौरान समाजसेवी की ओर से सभी जोड़ों को आवश्यक घरेलू सामान भी उपलब्ध कराया गया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *