[ad_1]
माउंट आबू41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

माउंट आबू नगर पालिका में 160 पट्टों की फाइल गायब होने पालिका ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
माउंट आबू नगर पालिका में 160 पट्टों की फाइल गायब होने और रिकॉर्ड में उपलब्ध नहीं होने का मामला सामने आया है। पालिका की भूमि शाखा में प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के अंतर्गत जारी किए जाने वाले पट्टों की 160 फाइलें पालिका रिकॉर्ड में और पालिका में उपलब्ध नहीं होने पर पालिका आयुक्त रामकिशोर ने थानाधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराकर अनुसंधान कराने के लिए कहा है।
थानाधिकारी किशोर सिंह भाटी ने बताया कि पालिका आयुक्त की ओर से गत 8 फरवरी को डाक के जरिए एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें बताया कि 160 पट्टों की फाइल गुम हो चुकी हैं और रिकॉर्ड में उपलब्ध नहीं है। इस पर पुलिस की ओर से जांच दर्ज की गई है। कुछ अधिकारियों को इस संबंध में बताया गया है। उनसे निर्देश प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त के 160 पत्रावली नहीं मिलने के संबंध में भी बयान लिए जाएंगे। अभी जांच दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।
[ad_2]
Source link