लोग मान रहे चमत्कार, प्रसाद समझकर ले जा रहे घर | People are believing it is a miracle, taking it home as offerings

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

[ad_1]

धौलपुर14 मिनट पहले

धौलपुर जिले के कंचनपुर गांव में एक नीम के पेड़ से दूध जैसा सफेद तरल पदार्थ निकलने से लोग चमत्कार समझकर इसकी पूजा कर रहे हैं।

धौलपुर जिले के कंचनपुर गांव में एक नीम का पेड़ इन दिनों खासा चर्चा में है। गांव में सालों पुराने नीम के पेड़ को अचानक दूध जैसा सफेद तरल पदार्थ निकल रहा है। नीम के पेड़ से तरल पदार्थ निकलने की जानकारी मिलने पर आसपास के इलाकों के लोग मौके पर पहुंच रहे हैं। इसे दैवीय प्रकोप बता रहा है तो कोई चमत्कार बताकर पेड़ की पूजा करने में लगा हुआ है।

पेड़ से निकल रहे दूध जैसे पानी को लेकर लोग देवीय चमत्कार मानकर पेड़ की पूजा करने पहुंच रहे हैं। जानकार इसके पीछे की वजह किसी वैज्ञानिक कारण को मान रहे हैं, लेकिन लोग उनकी बात मानने को तैयार नहीं हैं। बॉटनी विशेषज्ञ हरफूल सिंह के मुताबिक यह एक सामान्य प्रक्रिया है। किसी भी पेड़ के जाइलम फटने की वजह से उसमें से दूध जैसा तरल पदार्थ निकलता है। उन्होंने बताया ग्रामीणों की सोच अंधविश्वास से भरी हुई है, जबकि यह एक सामान्य प्रक्रिया है।

कई दिनों से निकल रहा था
वहीं गांव के एक किसान ने बताया कि यह कई साल पुराना पेड़ है। इस पेड़ से कई दिनों से कुछ दूध जैसा तरल पदार्थ निकल रहा था, लेकिन रविवार को इसकी मात्रा अचानक बढ़ जाती है। जैसे ही लोगों तक ये बात पहुंची, लोग पूजा पाठ करने लगे और ईश्वरीय चमत्कार मानने लगे। वहीं, कुछ लोग तो इसे प्रसाद समझकर घर भी ले जा रहे हैं।

क्यों निकलता है ये सफेद दूध
कृषि वैज्ञानिक इसे पेड़ में पौष्टिक तत्वों की कमी को बड़ा कारण मानते हैं। मामले को लेकर बॉटनी विशेषज्ञ हरफूल सिंह ने बताया कि पेड़ को उसकी जड़ों से ही पौष्टिक तत्व मिलता है। जाइलम द्वारा पौष्टिक तत्वों को तने तक पहुंचाया जाता है। जाइलम फटने के कारण नीम के पेड़ से दूध जैसा तरल पदार्थ निकलने लगता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *