वन मंत्री हेमाराम चौधरी के आश्वासन के बाद वनकर्मियों ने आंदोलन वापस लिया | After the assurance of Forest Minister Hemaram Chowdhary, the forest workers called off the agitation.

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

[ad_1]

कोटा17 मिनट पहले

अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क आज से फिर खुलेगा

संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर पर छह दिनों से चल रहा आंदोलन वन मंत्री हेमाराम चौधरी से वार्ता के बाद वापस ले लिया गया। जिसके बाद वन विभाग में 6 दिनों से ठप हो चुकी ट्रैकिंग, मॉनिटरिंग, सर्विलांस, रेस्क्यू की गतिविधियां रविवार से फिर चालू होने की उम्मीद बंधी है। इससे पहले वन कर्मियों का धरना शनिवार को छठे दिन भी जारी रहा। कोटा में भी अभेड़ा के गेट पर ताला लटका रहा। दूसरी ओर, कोटा के वन विभाग कर्मियों ने रणथंभौर का छठा गेट भी बंद कर दिया। जिससे कोटा के अभेड़ा समेत प्रदेश भर में पर्यटकों को रोका गया।

छुट्टी का दिन होने से पर्यटकों की भारी आवक रही, लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। वहीं सरकार को भी राजस्व की नुकसान सहनी पड़ी। धरना स्थल पर शुक्रवार को पैंथर के हमले में बच्चे की मौत होने पर कर्मियों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। हालांकि ट्रैकिंग, मॉनिटरिंग, सर्विलांस, रेस्क्यू समेत सभी वन गतिविधियां गत 6 दिनों से ठप रही।

जिससे वन्य जीव भी जंगल से बाहर आने लगे। इस कारण कोटा में वाहन की चपेट में आने से एक सांभर की मौत हो गई। आंदोलनकारी सुनीता वर्मा ने बताया कि सरकार को मांगें मानने के लिए दो माह का समय दिया है। दो माह में मांगे पूरी नहीं होती है तो आंदोलन फिर शुरू कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *