हादसे में एक की मौत, 8 घायलों को जोधपुर किया गया रेफर | One killed in accident, 27 injured, 8 referred to Jodhpur

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

[ad_1]

बालोतरा2 घंटे पहले

बाड़मेर के बालोतरा क्षेत्र के आसोतरा गांव के पास रविवार को शाम हुआ हादसा।

बाड़मेर के बालोतरा क्षेत्र के आसोतरा गांव के पास रविवार को शाम 7:30 बजे निजी बस और पिकअप के बीच भयंकर भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं पिकअप गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार शाम 7:15 बालोतरा से निजी बस सिवाना की तरफ जा रही थी, वहीं पिकअप गाड़ी बालोतरा की तरफ आ रही थी। अचानक सामने आई पिकअप को बचाने के चक्कर में बस बेकाबू होकर पलट गई।

हादसे के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई

हादसे के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई

हादसे में 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान गंभीर घायल आठ लोगों को जोधपुर रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही बालोतरा के नाहटा अस्पताल में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पचपदरा विधायक मदन प्रजापत भाजपा नेता गणपत बांठिया,भाजपा नेता गोविंद सिंह राजपुरोहित सहित जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। इस हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस को जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में करवाया गया। इसके बाद बस को क्रेन के जरिए से सीधा करवाया गया।

6 एंबुलेंस की मदद से मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया

6 एंबुलेंस की मदद से मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया

ये हुए घायल

इस हादसे में चतराराम (35)पुत्र धुडाराम निवासी सिवाना,देवाराम(60)पुत्र सवाराम निवासी गुडानाल,सुरेशकुमार(30)पुत्र सांवलाराम निवासी इंद्राणा,कृष्णकुमार(6) सुरेश कुमार, हरीशकुमार (32) पुत्र पारसमल जीनगर, आकाश (30)पुत्र मांगीलाल, समाबानो (39)पुत्र रसूलखान,हंजाराम(25)पुत्र अम्बाराम, मंजुदेवी(30)पुत्र सोनाराम,अयुबखान(20)पुत्र महेंद्र खान,इलेख खान(20)पुत्र कासम खान,वीराराम पुत्र मालाराम,अमृतकंवर पत्नी हनुमान सिंह, शेराराम पुत्र चुन्नीलाल भील, प्रकाश कंवर पत्नी नरपतसिंह, कैलाश पुत्र अम्बालाल, अभयसिंह पुत्र भीमसिंह कुशीप,सांवलराम पुत्र राणाराम भील,मुकेश पुत्र विशनाराम भील,देवीलाल पुत्र सावाराम,नारायण पुत्र केशाराम,मोवनी पत्नी गणेशाराम,पिन्टा पुत्र ढलाराम,सचिन पुत्र श्रवणदास, चेतन पुत्र विशनाराम, पुष्पा पत्नी जेठपुरी,जेठसिंह पुत्र रूखसिह,हादसे मे घायल हो गए।

वही इस हादसे में भवंरलाल(42) पुत्र पोलाराम मेघवाल निवासी सिवाना की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे के बाद अस्पताल में उपखंड अधिकारी विवेक व्यास पचपदरा डीएसपी मदन लाल मीणा सहित आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

ओवरलोड थी बस

जानकारी के अनुसार निजी बस बालोतरा से सिवाना की तरफ जा रही थी। यात्रियों का कहना है कि बस पूरी तरह से ओवरलोड थी। बालोतरा से निजी बसें खूब चलती हैं, रोडवेज बस कम जाती हैं। जिससे निजी बस संचालक अपनी मनमानी से किराया वसूलते हैं। प्रतिदिन निजी बसें पूरी तरह से ओवरलोड भरकर जाती हैं। जिससे हादसा होने का प्रत्येक दिन आशंका होती है।

6 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए 6 एम्बुलेंस की सहायता से इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं कुछ लोगों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *