ड्राईवर सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, एक पहले ही पकड़ा जा चुका | 2 accused including driver arrested, one has already been caught

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

[ad_1]

सीकरएक घंटा पहले

पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी ( बापर्दा )

14 साल की नाबालिग से गैंगरेप के मामले में सीकर पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों का एक साथी पहले ही पकड़ा जा चुका है। आरोपियों ने शादी में आई 14 साल की नाबालिग से गाड़ी से गैंगरेप किया था। गाड़ी चलाने वाला ड्राईवर भी आरोपियों में शामिल है।

सीकर एसपी करण शर्मा ने बताया 10 फरवरी 2023 को सीकर के जनाना हॉस्पिटल में भर्ती 14 साल की नाबालिग ने मां के साथ बयान में बताया कि वह अपनी मौसी की लड़कियों की शादी में गई थी। रात को करीब 10 से 11 बजे के बीच टेंट के पास मेहमानों को बिस्तर पकड़ा रही थी। इस दौरान वहां मौजूद दो लड़कों ने उसे इशारा किया और अपने पास बुलाया। इसके बाद लड़के जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए। गाड़ी को एक अन्य युवक चला रहा था।

दोनों आरोपियों ने नाबालिग के साथ गाड़ी में रेप किया और फिर उसे वापस उसकी मौसी के घर पर छोड़ कर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में शादी में की गई वीडियोग्राफी में से आरोपियों के चेहरे दिखाकर तीन आरोपी करण (22), मान्या उर्फ मानसिंह (32) और टिम्मा उर्फ मुकेश कुमार को आईडेंटिफाई किया, जो बाराती थे। आरोपी की तलाश में पुलिस ने राजधानी जयपुर के प्रतापनगर, सांगानेर, शिवदासपुरा, महेश नगर, कानोता सहित कई अन्य इलाकों में झुग्गी झोपड़ी में सर्च किया। जहां से पुलिस को पता लगा कि मुख्य आरोपी करण (22) निवासी मुहाना मंडी जयपुर को दिल्ली के धोलाकुआं एरिया में कच्ची बस्ती से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद पुलिस ने अब अन्य दो आरोपी मान्या और टिम्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *