साले की बेटी की शादी में झूमकर डांस किया, फिर लगाई फांसी | On February 17, 2023, a young man hanged himself in Pali, Rajasthan.

author
0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

[ad_1]

पाली24 मिनट पहले

पाली के इन्द्रा कॉलोनी चौराहे के निकट एक मकान में आत्महत्या करने वाले युवक का शव बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी ले जाते हुए।

साले की बेटी की शादी में झूमकर डांस किया। हंसी-खुशी शादी सम्पन्न करवाई और दूसरे दिन ही युवक ने कमरे में फंदा लगा लिया। घटना के समय मृतक की पत्नी पीहर गई हुई थी। मौत का समाचार सून घर में खुशी का माहौल गम में बदल गया। मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था।

युवक की मौत के बाद मृतक की पत्नी व रिश्तेदार विलाप करते हुए।

युवक की मौत के बाद मृतक की पत्नी व रिश्तेदार विलाप करते हुए।

ट्रांसपोर्ट नगर SHO विक्रमसिंह सांदू ने बताया कि पाली के इन्द्रा कॉलोनी चौराहे के निकट शुक्रवार दोपहर को एक घर में युवक का शव फंदे पर लटका मिला। मृतक की शिनाख्त छोटी खेजड़ी (जोधपुर) हाल इन्द्रा कॉलोनी निवासी 34 साल के जगदीश भील पुत्र मगनाराम भील के रूप में हुई। मृतक हमाली का काम करता था। जिसका ससुराल इन्द्रा कॉलोनी में है। दो दिन पहले ही मृतक के साले की बेटी की शादी हुई। जिसमें जगदीश भील अपने परिवार सहित शामिल हुआ। और शादी में खूब डांस किया। जिसे देखकर नहीं लगता था कि वह आत्महत्या करने जैसा कदम उठा सकता है। शादी सम्पन्न होने पर गुरुवार को जगदीश अपने घर आ गया ओर उसकी पत्नी ओर 4 साल का बेटा उसके साले के घर ही रूक गए। शुक्रवार दोपहर तक वह खाना खाने अपने साले के यहां नहीं गया तो एक रिश्तेदार उन्हें बुलाने उनके घर पहुंचा जहां जगदीश का शव फंदे पर लटका मिला। इस पर मृतक की पत्नी व अन्य रिश्तेदार भी घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक की बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई।

पाली के इन्द्रा कॉलोनी चौराहे के निकट युवक के आत्महत्या करने की खबर मिलने के बाद मौके पर जमा भीड़।

पाली के इन्द्रा कॉलोनी चौराहे के निकट युवक के आत्महत्या करने की खबर मिलने के बाद मौके पर जमा भीड़।

8 साल पहले इसी कमरे में युवती ने किया था सुसाइड
मृतक जिस कमरे में किराए पर रह रहा था। उसमें 8-10 साल पहले एक युवती ने भी फंदा लगाकर जान दे दी थी। उसी कमरे में फिर से सुसाइड होना क्षेत्रवासियों में चर्चा का विषय रहा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *