झाॅसी : मेडिकल काॅलेज अग्निकांड दोषियों पर एफ0आई0आर0 एवं सी0एम0ओ0 की मिलीभगत से चल रहे अवैध नर्सिग होम पर कार्यवाही के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र ।

author
0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

 

झाँसी- अंचल अर्जरिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी झाँसी को प्रेषित किया गया, जिसमें मेडिकल काॅलेज में हुये अग्निकांड में अब तक 12 बच्चों की मौत सहित 37 घायल बच्चों के मामले में जांच रिपोर्ट में स्थानीय अधिकारियों द्वारा लीपा-पोती कर दोषियों को बचाने का कार्य किया जा रहा है। अगर यहीं घटना किसी प्राइवेट अस्पताल में हुई होती तो अभी तक अस्पताल का मालिक व प्रबंधन जेल में होता जबकि सच्चाई यह है कि न तो अग्निशमन विभाग के मानक पूरे थे और न ही अन्य सेफ्टी मेजर्स पूरे थे ।
पत्र में यह भी बताया गया कि झाॅसी के अन्दर मेडिकल काॅलेज के सामने 100 मीटर से 2 किमी0 तक की परिधि में लगभग 200 नर्सिग होम संचालित है जिनमें से अधिकतर के पास न तो फायर एन0ओ0सी0 है और न ही अन्य सभी मानक पूरे करते है परन्तु सी0एम0ओ0 की मिलीभगत एवं अग्निशमन विभाग व झाॅसी विकास प्राधिकरण की लापरवाही के कारण इन नर्सिग होमों के अन्दर लिंग परीक्षण, भ्रूण हत्या एवं अवैध बच्चों को जन्म के बाद बेचने जैसे मामले लगातार हो रहे है। इन नर्सिग होमों के माध्यम से मानव अंग तस्करी किये जाने की सम्भावना से भी इन्कार नही किया जा सकता । उपरोक्त अधिकारियों की मिलीभगत से एक संगठित गिरोह मनुष्यों के कसाई बने इन नर्सिग होमों द्वारा चलाया जा रहा है। उदाहरण के लिए गांधी नर्सिग होम जिस 12 फीट की गली में संचालित है उसी विल्डिंग में चार अन्य नर्सिग होम भी संचालित है। जिससे इस विल्डिंग का मालिक करीब 4 लाख रूपये किराया वसूलता है एवं अपने गांधी नर्सिग होम का बोर्ड लगाकर इसी अवैध विल्डिंग पर ए0एन0एम0, जी0एन0एम0, बी0एस0सी0 नर्सिग जैसे कोर्स भी चलाता है।
सी0एम0ओ0 के सभी बाते संज्ञान होने के बाबजूद भी आज तक कोई कार्यवाही नही की गई ।
इसी प्रकार सदर बाजार थाना अन्तर्गत एक 3 वर्ष की अबोध आदिवासी बच्ची के साथ बलात्कार की घटना होने के बाद उसे 8 घण्टे तक इलाज नही मिला । ड्यूटी डाक्टर की लापरवाही पर सी0एम0ओ0 ने कहा कि बर्खास्तगी की कार्यवाही की जा रही है परन्तु आज तक किसी प्रकार का कोई एक्शन नही लिया गया ।
मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया कि मेडिकल काॅलेज प्रकरण की जांच सी0बी0आई0 से कराई जाये व जिलाधिकारी को एफ0आई0आर0 लिखने के लिए निर्देशित किया जाये, साथ ही सी0एम0ओ0 झाॅसी जो लगातार अनैतिक अवैध गतिविधियों में लिप्त है इनके खिलाफ कठोर विभागीय एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जाये।
ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से अर्पित शर्मा, अजय रावत, दीपक वर्मा, सुमित साहू, सोनू रैकवार, राहुल, कार्तिक, प्रतीक कश्यप, सीताराम, दीपक, पंकज, अरुण जाटव, अरविंद जाटव, गोलू, रोमी, हनी, मलकीत सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *