झाँसी – 35 से अधिक मुक़दमे दर्ज, 10 वर्ष की सजा मुकर्रर होने के वावजूद भी दानवीर भू – माफिया जेल की सलाखों तक नहीं पहुँच सका l
आपको ज्ञात होगा एक समय पर “दानवीर” के नाम से प्रसिद्ध, भू-माफिया पर 35 से अधिक मुक़दमे दर्ज एवं धारा 307 में न्यायालय द्वारा 10 वर्ष के कारावास की सजा के आदेश के वाबजूद भी भू-माफिया जेल में न होते हुए खुली वादियों में घूम रहा है l
इस माफिया पर धारा 153क, 295क, 504, 506, 4/21, 323, 420, 406 467, 468, 471, 427, 448, 3(1) एससी एसटी धारा, 3 up गुंडा एक्ट, 153क, 295क, 110 सीआरपीसी, 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम, 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान, 3/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 147, 149, 186, 189, 332, 353, 174 आदि तथा अन्य धाराओं में झाँसी के लगभग सभी थानों में दर्ज मुक़दमे तथा थाना कोतवाली में 307 के लिए 10 वर्ष के कारावास की सजा होने के बावजूद भी माफिया को अब तक जेल में जगह नहीं मिल सकी l
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को दिए थे सख्त कार्यवाही के निर्देश !
जिलाधिकारी झाँसी मृदुल चौधरी ने कलेट्रेट के नवीन सभागार की बैठक में राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए अधीनस्थों को भू -माफिया पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे किन्तु भू माफिया पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी l