एनएच-52 पर रेलवे पुलिया के पास हादसा, 3 लोग घायल | Accident near railway bridge on NH-52, 3 people injured

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

[ad_1]

बूंदी6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बूंदी के सदर थाना क्षेत्र में रेलवे पुलिया के पास एनएच-52 पर रविवार शाम एक कार आगे का टायर फटने से असंतुलित होकर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। - Dainik Bhaskar

बूंदी के सदर थाना क्षेत्र में रेलवे पुलिया के पास एनएच-52 पर रविवार शाम एक कार आगे का टायर फटने से असंतुलित होकर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 घायल हो गए।

बूंदी के सदर थाना क्षेत्र में रेलवे पुलिया के पास एनएच-52 पर रविवार शाम को एक कार आगे का टायर फटने से असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी खा गई। इससे कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए।

सदर थाना एसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि कार में सवार 4 लोग रामगंज मंडी से पत्थर देखकर वापस कोटपुतली जा रहे थे। इसी दौरान रेलवे पुलिया के पास कार के आगे का टायर फटने से असंतुलित होकर कार डिवाइडर के पलटी खा गई। इससे कार सवार गोपाल (50) पिता तेज सिंह राजपुरोहित गांव सांजू थाना डेगाना, नागौर की मौत हो गई। शव मोर्चरी में रखवाया। परिजन आने पर सोमवार सुबह पोस्टमार्टम होगा। वहीं, कार सवार हरियाणा निवासी रामरतन गुर्जर (35), जगदीश गुर्जर (53) और नरेश गुर्जर (32) घायल हो गए। मृतक गोपाल परिवार के साथ हैदराबाद में पतंजलि स्टोर और रेस्टोरेंट चलाता था। सदर थाना एसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि कार जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कंटेंट : हीरा लाल मीणा नमाना

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *