[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Dausa
- The Work Of Laying Main Pipeline Of Isarda Project Has Started, Pump House Will Be Built In Sikrai, Baharwanda And Jhinjhan
दौसा25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दौसा जिले में इसरदा प्रोजेक्ट की पाइपलाइन डालने का काम किया जा रहा है। (फ़ाइल फोटो)
दौसा जिले में बरसात की कमी से लगातार गहराते जा रहे भू-जल स्तर की वजह से पेयजल सकंट से जूझ रहे सभी उपखंड क्षेत्र के गांव-ढाणियों को ईसरदा डेम का पानी मिलेगा। इसके लिए हाल ही में सिकराय के मानपुर चौराहे से मैन पाइप लाइन डालने का काम शुरू हो गया है। अगले साल की गर्मियों तक लोगों को पेयजल संकट से निजात मिल सकती है।
ईसरदा बांध परियोजना के अंतर्गत जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे से गुजरने वाली मुख्य पेयजल लाइन से उपखंड़ मुख्यालय को जोड़ने के लिए मानपुर चौराहे से काम शुरू कर दिया गया है। जेसीबी की सहायता से सड़क किनारे डाली जा रही पाइप लाइन को सिकराय कस्बे में बनने वाले पंप हाउस से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा उपखंड़ क्षेत्र में दो अन्य जगह भी बड़े पंप हाउस बनाए जाएंगे। इसके बाद यहां से छोटी पाइप लाइनों के माध्यम से प्रत्येक गांव व ढाणियों में पानी पहुंचाया जाएगा।
गांवों में बनेंगे उच्च जलाशय
ईसरदा बांध परियोजना का काम देख रहे अधिकारियों का कहना है कि करीब 3 हजार 650 करोड की इस पेयजल योजना से सिकराय के गांव-ढाणियों तक पानी पहुंचाने के लिए सिकराय, बहरावंडा व झींझण में बड़े पंप हाउस का निर्माण होगा। यहां से छोटी पाइप लाइनों के माध्यम से उच्च जलाशय तक पानी पहुंचाया जाएगा। जो गांव जल जीवन मिशन से जुड़ चुके हैं, उनके अतिरिक्त गांव में उच्च जलाशय से बनाए जाएंगे।
अगले तक पूरी होगी परियोजना
परियोजना के एक्सईएन मनोज जैन का कहना है कि प्रोजेक्ट में दौसा जिले के सभी उपखंड मुख्यालय व गांवों में पानी पहुंचाया जाएगा। सिकराय उपखंड में भी पाइप लाइन डालने का काम शुरू कर दिया गया है। परियोजना को पूरा होने में लगभग एक साल का समय और लगेगा। इससे पंप हाउस व उच्च जलाशय का निर्माण कराया जाएगा। ऐसे में अगले साल गर्मियों तक क्षेत्र के गांव-ढाणी में योजना का पानी मिलना शुरू हो जाएगा।
[ad_2]
Source link