अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ही विरोध में उतरे, सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला, कस्बे के हाल बेहाल | Only the president and vice president came out in protest, pulled out all the employees, the condition of the town is in trouble

author
0 minutes, 8 seconds Read
Spread the love

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Bikaner
  • Only The President And Vice President Came Out In Protest, Pulled Out All The Employees, The Condition Of The Town Is In Trouble

बीकानेरकुछ ही क्षण पहले

जिम्मेदार अधिकारियों का अभाव सह रही श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका को अपने ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का विरोध सहन करना पड़ रहा है। उपाध्यक्ष ने सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे ही पालिका पर ताला लगा दिया तो अध्यक्ष स्वयं विरोध के लिए मैदान में उतरने की तैयारी में है।

दरअसल, श्रीडूंगरगढ़ में नगर पालिका के उपाध्यक्ष ने ही तालाबंदी कर दी है। दरअसल, यहां जन समस्याओं के मुद्दे पर खुद सत्तापक्ष के पार्षद और उपाध्यक्ष ही नाराज हैं। ऐसे में सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे यहां पहुंचे पार्षदों ने सभी कर्मचारियों को बाहर निकालकर मेन गेट पर ताला लगा दिया।

पालिका उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार ने पिछले दिनों पालिका के अधिकारियों को चेतावनी दी थी कि अगर समय रहते जन समस्याओं का निराकरण नहीं होगा तो ताला लगा दिया जाएगा। अधिकारियों ने इस चेतावनी को हल्के में लिया और नतीजतन सोमवार को तालाबंदी हो गई। दरअसल, क्षेत्र में सफाई, रोड लाइट्स सहित पालिका कार्यालय में आम आदमी का काम नहीं हो रहा। आरोप है कि भ्रष्टाचार के चलते आम आदमी परेशान है।

पालिका उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार, पार्षद सोहनलाल ओझा, जगदीश गुर्जर, रामसिंह जागीरदार, दाऊद तथा नागरिक बंशीधर तावनिया, हरि सिखवाल, अनिल वाल्मीकि वर्तमान प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हीं पार्षदों ने पालिका पहुंचकर और कार्यालय में मौजूद कार्मिको को बाहर निकाला। पालिका के गेट पर ताला जड़ दिया।

पालिका अध्यक्ष भी है प्रशासन से नाराज

पालिका प्रशासन की नीतियों के खिलाफ उपाध्यक्ष सहित 15 पार्षदों ने तालाबन्दी कर आंदोलन की घोषणा की तो पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा भी मैदान में उतर गए। उन्होंने भी नगर पालिका में अधिकारियों के अभाव पर विरोध दर्ज कराया। शर्मा ने कहा कि कस्बे में जगह-जगह पानी जमा हो रहा है। सफाई नहीं हो रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *