@आकाश कुलश्रेष्ठ,
वीरांगना झाँसी की रानी की शौर्य नगरी के एक साधारण समाज सेवी परिवार में जन्मी उन्नति पांडेय अब कलर्स टी. वी. चैनल पर चल रहे “मंगल लक्ष्मी” धारावाहिक में दिखाई दे रहीं हैं l
बड़े बड़े पर्दे पर बनी फिल्म अजमेर 92 में रोल करने के बाद अब वह कलर्स टीवी के नए सीरियल मंगल लक्ष्मी में लक्ष्मी के साथ लीड रोल में अभिनय दिखा रही हैं l
उन्नति पांडे झांसी के मशहूर वरिष्ठ समाजसेवी दिलीप पांडे की बेटी हैं, उन्नति पांडे ने आज से लगभग 8 वर्ष पूर्व मुंबई जाकर फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की मेहनत लगन और दृढ़ विश्वास के बल पर उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम शॉर्ट फिल्म और टीवी शो में काम किया और अब वह मशहूर टीवी चैनल कलर्स पर भी अपनी प्रतिभा दिखा रही हैं इस सीरियल में उन्नति का अभिनय दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है l