झांसी। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी में संभागीय परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस झांसी के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । सर्वप्रथम प्रातः सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। तत्पश्चात महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एआरटीओ सुरेंद्र अग्रवाल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य प्रो.अनुभा श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण करके किया गया। तत्पश्चात राजन लाल TSI ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की कि आज हमें सड़क दुर्घटना से बचने के लिए यातायात के नियम को जानने की अत्यंत आवश्यकता है।
इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में गार्गी जीत द्वारा प्रथम स्थान शिवानी प्रजापति द्वितीय स्थान एवं वर्णाली पटेल तृतीय स्थान पर रही, जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों व सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वाली छात्राएं अदिति मौर्य हर्षिता पाठक, प्रियंका खरे , वणाली पटेल सुप्रिया,नीलम आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया को एआरटीओ द्वारा स्मृति चिन्हित भेंट किया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों में योगदान देने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों के रूप मे सड़क सुरक्षा समिति प्रभारी डॉ. रेनू सिंह, डॉ. अजय शंकर यादव एवं डॉ. ज्योति श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया तथा उत्कृष्ट सहयोग देने वाली प्राध्यापिका डॉ. ज्योति सिंह गौतम को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिव प्रताप तिवारी वरिष्ठ ट्रैफिक की वार्डन ट्रैफिक वार्डन जुगल किशोर वरिष्ठ वार्डन नीलम शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र खत्री द्वारा किया गया एवं सभी का आभार सड़क सुरक्षा समिति सदस्य डॉ. ज्योति श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रोड सेफ्टी क्लब सदस्य डॉ. ज्योति सिंह गौतम व अन्य प्राध्यापकगण ,छात्राएं उपस्थित रहीं।
