झाँसी: 26 जनवरी को होगी बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा की कार्यशाला – अंचल अर्जरिया !

author
0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

@Akash kulshreshtha.

आज बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा की पदाधिकारी परिचय बैठक संपन्न हुई जिसमें केंद्रीय संगठन महामंत्री अंचल अरजरिया ने बताया कि दिनांक 26 जनवरी को शाम 4:00 बजे से बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बुंदेलखंड राज्य के विषय में जानकारी रखने वाले व्यक्ति प्रतिभाग करेंगे और मार्गदर्शन देंगे, बुंदेलखंड की संस्कृति कला साहित्य संगीत व्यंजन नदियां सीमाएं आदि विषय पर विषय विशेषज्ञ जानकारी देंगे जिससे इस बुंदेलखंड राज्य निर्माण की लड़ाई को जन-जन तक पहुंचाया जा सके और एक जनता का आंदोलन बनाया जा सके, सभी पदाधिकारी को जानकारी होगी तो वह इस बात को जनता के बीच में रख पाएंगे l
परिचय बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय महामंत्री दिनेश भार्गव ने बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना से लेकर अब तक मोर्चा के कार्यों की विस्तार में विस्तृत जानकारी दी l
केंद्रीय कोषाध्यक्ष डा जिज्ञासा ने युवा शक्ति और मातृशक्ति को राज्य की लड़ाई से जोड़ने का आह्वान किया l
इस अवसर पर डॉ बी बी आर्य जीसी लाल संतोष करेला जोगिंदर सिंह अजय रावत राम गोविंद तिवारी अरविंद बादल अनिल पाठक हरी बाबू रैकवार डॉ वंदना कुशवाहा ज्योति श्रीवास डॉ दीक्षित रवी कांकने एडवोकेट निशकांत द्विवेदी हेमंत दीक्षित मनोज कुशवाहा अखिलेश त्रिपाठी राहुल नेवरिया दीपक वर्मा आदि उपस्थित रहे l

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *