झाँसी।5 वर्षों से बंद पड़े हुए दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की प्रगतिरथ संस्था ने संभाली कमान।

author
0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

झाँसी। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित पुरानी तहसील परिसर, पीछे वाली गली स्थित जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का संचालन झाँसी में प्रगति रथ संस्था के द्वारा दिनांक 1 अप्रैल 2025 से किया जा रहा है।

झाँसी में यह केंद्र पिछले 5-6 वर्षों से बंद पड़ा हुआ था, जिला दिव्यांग पुनर्वास अधिकारी कृष्ण पाल सिंह एवं प्रगति रथ संस्था के संयुक्त प्रयास से यह केंद्र पुनः सक्रिय हो सका। यह केंद्र दिव्यांगों को विभिन्न प्रकार की सुविधायें प्रदान कराकर उनके पुनर्वास के लिए समर्पित है।

इस केंद्र के माध्यम से दिव्यांगों को दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन योजना, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना के साथ विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र कार्ड, आदि बनवाने की विस्तृत जानकारी के साथ ऑनलाइन आवेदन कराने में भी पूर्ण सहयोग किया जाता है।
प्रगति रथ संस्था की सचिव एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, झाँसी की समन्वयक डॉक्टर संध्या चौहान ने जानकारी दी कि केंद्र के माध्यम से प्रत्येक माह के पहले और तीसरे बुधवार को अपरान्ह 2 से 4 बजे तक स्पीच थेरेपी एवं प्रत्येक बुधवार को अपरान्ह 2 से 4 बजे तक फिजियोथेरेपी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इन सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए  मोबाइल नंबर 8604297624 पर संपर्क करके विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

सभी झाँसी वासियों से अनुरोध है कि इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक प्रसारित करें ताकि अधिकांश दिव्यांगजनों को इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *