झाँसी/आकाश कुलश्रेष्ठ,
औरैया के तुर्की पर स्थित राम धाम गेस्ट हाउस में गहोई युवा वैश्य समिति एवं गहोई महिला मंडल की ओर से होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ।
तुर्कीपुर स्थित राम धाम गेस्ट हाउस में आयोजित होली मिलन समारोह में झांसी से संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए, मुख्य अतिथि के आगमन पर आयोजक मंडल द्वारा तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता और वन मिनट शो का आयोजन किया साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी सजाकर पुष्पों से होली खेली गई। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि डॉ० संदीप द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
उद्बोधन के क्रम में डॉ० संदीप की सराहना करते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश गहोई ने कहा डॉक्टर संदीप गहोई समाज के गौरव है उनके कार्यों को देखकर हमारे समाज के युवाओं में उत्साह का संचरण होता है युवाओं को उनसे सीखना चाहिए कि किस तरह हम अपने व्यस्ततम समय में से समय निकालकर असहायों और पीड़ितों की सहायता कर सकते हैं।
उद्बोधन के अगले क्रम में गहोई वैश्य समिति के पूर्व अध्यक्ष विनीत रूसिया ने कहा समाज को एकजुट करने के लिए समय-समय पर कार्यक्रमों को आयोजन किया जाना चाहिए समाज के प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए क्षमतावान व्यक्ति अपना सहयोग कर सकते हैं। गहोई समाज के गौरव डॉ० संदीप बृहद स्तर पर समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ और खेल क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं अब तक वह सैकड़ो युवाओं को रोजगार भी दे चुके हैं, हमारे समाज के युवाओं को उनसे सीख लेनी चाहिये। अगले क्रम में गहोई युवा वैश्य समिति के अध्यक्ष विकास लोहिया ने कहा समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा समय-समय पर हम कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं समाज के आर्थिक रूप से असक्षम लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में हम सभी को सहयोग करना चाहिए।
आगे के क्रम में महिला मंडल अध्यक्ष शिवानी इटोरिया ने कहा हमारा समाज सामाजिक और आर्थिक रूप से सक्षम समाज है यदि समाज एकजुट होकर कार्य करे तो निश्चित रूप से हम देश के विकास में महत्वपूर्ण सहयोग दे सकते हैं इसका जीता जागता उदाहरण संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉक्टर संदीप सरावगी हैं जिन्होंने अकेले ही संगठन खड़ा कर हजारों लोगों का सहयोग किया है एवं पीड़ितों को न्याय दिलाया है। डॉ० संदीप हमारे समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। डॉ० संदीप सरावगी ने अपने उद्बोधन में कहा गहोई वैश्य समाज सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से सम्पन्न समाज है। हमारे समाज ने चाहे स्वतंत्रता संग्राम हो या देश की आजादी के बाद भारत को विकास के पहिए पर दौड़ने की, हमने भरपूर योगदान दिया है। आज के युग में हमें एक दूसरे से मिलने का समय नहीं मिल पाता लेकिन इस प्रकार के आयोजनों से हमें एकत्रित होने का मौका मिलता है जिसमें हम समाज के विकास के लिए ठोस प्रयास कर सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कुंज बिहारी दोहराया, अखिलेश सुहाने, सुशील बरसैया, राजेंद्र कश्तवार, आनंद बरसैंया, राकेश तरसोलिया, अनुज कनकने, श्याम पहारिया, अतुल रूसिया, पुनीत रावत, विजय कनकने, राम सजीवन नगरिया, अर्चना रावत, मीरा कस्तवार, प्रगति, किशन सिपोलिया सहित सैकड़ों की संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।