झाँसी: महज 12 वर्ष की उम्र से ‘पंछी’ (अराध्या) कर रही मंडाला आर्ट में कमाल, अब मंडाला आर्ट को बना सकती है अपना प्रोफेशन l 

author
1
0 minutes, 11 seconds Read
Spread the love

 

झाँसी / आकाश कुलश्रेष्ठ,

 

साधारण चित्रांश परिवार में जन्मी बेटी अराध्या सक्सेना (पंछी) ने कक्षा 8  की पढ़ाई के साथ ही मंडाला आर्ट में रूचि लेना शुरू कर दी और देखते देखते ही एक कुशल आर्टिस्ट बन गई l

भगवान कृष्ण ने दिया आशीर्वाद !

कक्षा 8 की पढ़ाई के दौरान कला विषय में सफ़ेद कागज पर रंग भरकर “कृष्ण” भगवान का चित्र बनाने पर भगवान कृष्ण ने ऐसा आशीर्वाद दिया कि स्कूल द्वारा शील्ड एवं सर्टिफिकेट मिलने पर अराध्या (पंछी) ने सफ़ेद कागज पर चित्र बनाना शुरू किए, और अब मंडाला आर्ट में निपुण हो गईं l

 

 

 

    मोबाइल पर यू – टूयूब देख कर सीखी आर्ट !

 

आज कल के बच्चे मोबाइल में आँखे गढ़ाकर रील देखकर जहाँ अपनी आँखे ख़राब कर रहे और उनके माता-पिता उनकी आँखों का इलाज करवा रहे वहीँ “अराध्या” (पंछी) ने यू – टूयूब में ड्राइंग देखना शुरू किया तथा मंडाला आर्ट बनाने के रस्ते पर चल दी और देखते देखते अब एक कुशल आर्टिस्ट बन गईं l और ड्राइंग पेपर पर ड्राइंग बनाने में अब अधिक समय भी नहीं लगता l

 

 

 

 

दीवार पर भी करती हैं पेंटिंग !

 

 

 

 

 

 

 

 

अराध्या (पंछी) सिर्फ कागज पर ही नहीं बल्कि दीवार पर भी आर्ट द्वारा दीवार की सूरत बदल सकती हैं, फिलहाल अपने घर के साथ अन्य घरों की दीवार की सूरत बदल चुकीं हैं,   कई लोग उनकी आर्ट को देखकर अपने घर की दीवार की सूरत मंडाला आर्ट बनवाकर बदलना चाह रहे हैं l

 

 

 

 

 

स्कैच ड्राइंग में भी है माहिर !

ब्लैक पेंसिल से सफ़ेद पेपर शीट पर  हूबहू फोटो बनाने में भी अराध्या (पंछी) ने महारत हासिल कर ली है, ये सफ़ेद ड्राइंग शीट पर काली पेंसिल से चेहरे का चित्र के साथ अन्य कई आकृतियां बना सकती हैं l

 

 

सपनों को पूरा करना ही उद्देश्य है अराध्या (पंछी) का !

साधारण परिवार में जन्मी अराध्या के पिता संजीव सक्सेना इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स की शॉप के संचालक हैं, एवं माँ एक ग्रहणी हैं, तथा छोटा भाई विराज भी है जिसे अराध्या खुद घर में उसे भी पढाई में मदद करती हैं, अपनी पढाई के साथ घर में अपने माता पिता के काम में भी हाथ बटाती है तथा साथ ही समय निकालकर ड्राइंग एवं पेंटिंग का भी अभ्यास करती हैं l

सपनों को पूरा करना है उद्देश्य !

अराध्या (पंछी) का सपना है कि वह आर्ट एवं ड्राइंग की दुनिया की सबसे बड़ी आर्टिस्ट बने एवं अपने माँ बाप के सपनों को पूरा करें तथा चित्रांश परिवार का नाम कलम – दवात के साथ ड्राइंग (आर्ट) में भी रोशन करे l

Similar Posts

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *