@आकाश कुलश्रेष्ठ,
झाँसी। आज हिंदू स्वाभिमान रक्षा समिति के आह्वान पर पिछले दिनों कश्मीर के पहलगांव में इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं की उनके नाम पूछकर, कलमा पढ़ने को बोलकर किए गए जघन्य हत्याकांड के विरोध में संगठन के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के द्वारा बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं द्वारा नगर निगम प्रांगण से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस के रूप में पाकिस्तान मुर्दाबाद ,इस्लामी आतंकवाद मुर्दाबाद, आतंकवादियों को फांसी दो जैसे गगन भेदी नारे लगाते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया ।
इसमें मांग की गई कि पाकिस्तान के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई की जाए और देश में विशेष-कर जम्मू कश्मीर के स्लीपिंग सेल और ओवर ग्राउंड वर्कर को खोज कर फांसी दी जाए ।
संगठन ने एलाइट चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला भी फूंका, हिंदू समाज में आक्रोश को ध्यान में रखते हुए प्रधान मंत्री,गृहमंत्री एवं रक्षा मंत्री से अपील की गई कि अब पानी नाक से ऊपर जा चुका है, हिंदू समाज चुप बैठने वाला नहीं है अब विधर्मियों का सामाजिक एवं आर्थिक बहिष्कार करना ही एक मात्र रास्ता बचा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय पुरवार, मातृशक्ति से वंदना पुरवार एवं संगीता शर्मा ने की ।
कार्यक्रम में जयदीप खरे, दीपेंद्र सिंह, संदीप गोस्वामी, वीरेंद्र सिंघल, रामनरेश शर्मा,पुरकेश अमरया, शैलेंद्र राय, चेतन नायक, धरनेंद्र जैन, विवेक अरोड़ा, अजय अग्रवाल,लोकेंद्र कुलश्रेष्ठ,कार्तिकेय पचौरी, अभिषेक वाल्मीकि,हरीश कुशवाहा, पवित्र तिवारी, अरुण कुशवाहा,हर्षित कनौजिया, शिव कनौजिया, सचिन चतुर्वेदी, अभय खटीक, राजा वाल्मीकि, गौरव वाल्मीकि,सौरव वाल्मीकि, मोहित अग्रवाल, अभिषेक चतुर्वेदी,योगेश कुशवाहा, चित्र परिहार, हनी गुप्ता, प्रीति गुप्ता, सुनीता सोनी, किरण गुप्ता, लेखक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।