गुरसराय(झाँसी)- नगर में गल्ला मंडी के बाहर लगभग एक सैकडा़ फुटकर गल्ला खरीद की दुकानें बिना लाइसेंस के चल रही हैं।अनाज की खरीदी के लिए लाइसेंस होना जरूरी है।ऐसे में जहाँ लाइसेंस धारकों के पास अनाज नही पहुँच पा रहा हैl जिससे उन्हे आर्थिक क्षति पहुंच रही है,तो वही मंडी को करोड़ो रुपए राजस्व की हानि हो रही है।इसके बाद भी मंडी के अधिकारीयों द्वारा बिना लाइसेंसधारी व्यापारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।इसी को लेकर शुक्रवार को गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार व्यास के नेतृत्व में नगर के गल्ला व्यापारियों ने डिप्टी कलेक्टर गरौठा को ज्ञापन सौंपने गरौठा पहुंचे l
ज्ञापन में बताया गया कि नवीन गल्ला मंडी स्थल गुरसराय में गल्ला मंडी परिसर के बाहर प्रति मार्ग पर 5 से 6 किलोमीटर की दूरी तक विगत कई वर्षों से गल्ला की अवैध दुकानें संचालित की जा रही है,जिसके कारण किसानों की उपज का 90% गल्ला उन्ही व्यापारियों द्वारा औने पौने दामों में खरीदकर उन्हें लूटा जा रहा है,और शेष 10% उचित भाव से मंडी परिसर में आ रहा है,जिससे किसानों को आर्थिक क्षति पहुंच रही हैl ज्ञापन में बताया गया कि कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी इस संबंध में प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही हैlजबकि जिला कि किसी भी मंडी के बाहर अवैध व्यापार नहीं चल रहा है,फिर गुरसराय में क्योंl उपजिलाधिकारी ने इस संबंध में मंडी सचिव गुरसराय को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिएl
ज्ञापन देने वालों में विनोद व्यास,सुरेंद्र व्यास,रामकृष्ण अड़जरिया,सुशील स्वामी,दयासागर नायक टिंकू महाराज,दिनेश मिश्रा,रवि मोदी,अवधेश पटेरिया,अवधेश अग्रवाल,जगदीस अग्रवाल,सतीश अग्रवाल,सोनू लाला,नीलू अग्रवाल,प्रभु निरंजन सहित अन्य व्यापारी शामिल रहेl