समाजवादी पार्टी युवजन सभा झाँसी की मासिक बैठक संपन्न
रिपोर्ट@आकाश कुलश्रेष्ठ, झाँसी
झांसी। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व समाजवादी युवजन सभा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के निर्देशानुसार समाजवादी युवजन सभा झाँसी जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष विश्वप्रताप सिंह यादव की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव व प्रभारी आकाश कोरी रहे एवं राष्ट्रीय सचिव आदित्य प्रताप सिंह यादव विशिष्ट अतिथि रहे।
बैठक में कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की समीक्षा की गई एवं युवजन सभा की टीम को गाँव-गाँव तक मजबूत करने का दृढ़ निश्चय लिया गया जिससे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को 2027 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जा सके एवं सरकार बनाने के तहत PDA पखवाड़ा के तहत भी सभी लोगों को जोड़ने का काम करेंगे।
इस दौरान रितेश नाहर, रिंकू खानपुरा, रणवीर पहलवान, प्रशांत पिपरा, सतीश एरच, जयपाल गुर्जर, अखिलेश कुशवाहा, पुष्पेन्द्र पटेल, सचिन, चन्द्रपाल अहिरवार, प्रदीप, शील भद्र गौतम, लखनपाल, सोनू अमरौख, सूरज पांचाल,हेमंत मऊरानीपुर, भूपेंद्र मैलोनी, राहुल , इस्लाम खान, रहुप खान, रामनरेश परसा, सोनू ढिमरौनी, सचिन तेदौल राजा यादव एरच,इंद्रजीत , जैनसिंह, शिवा यादव, देवांशु, मोहम्मद सागर, अभिषेक वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, मनीष कश्यप, अनुराग पाल, राम जी तिवारी , प्रशांत ठाकुर, मोहित पटेल, विशाल , प्रदीप धाकड़ सत्यम गुर्जर, मुकेश करगुवा एवं अन्य समस्त पदाधिकारियों सहित तमाम सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।