@आकाश कुलश्रेष्ठ
झाँसी – जिलाधिकारी झाँसी अविनाश कुमार व उप आबकारी आयुक्त, झाँसी प्रभार झाँसी उमेश चन्द्र पाण्डेय एवं जिला आबकारी अधिकारी झाँसी मनीष कुमार के निर्देशन में आबकारी विभाग, झांसी द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री रोकने के दृष्टिगत गांधीनगर जरबो सड़क के सामने बरुआसागर व डेरा चण्डीगढ़ खैलार, जखनवारा में दबिश दी गई।
दबिश के दौरान उक्त स्थलों से 105 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर *02 अभियुक्ताओ* को मौके से गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 03 अभियोग पंजीकृत किए गये।
मौके पर दबिश टीम में श्री हर्ष बाबू आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 झांसी (अति. चार्ज. क्षेत्र-1 झांसी) एवं सुश्री सोनीबाला जायसवाल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 झांसी के साथ पुलिस थाना बरुआसागर की पुलिस फोर्स तथा आबकारी सिपाहीगण सम्मिलित रहे।