झाँसी/ आकाश कुलश्रेष्ठ
बीते रोज मूर्ति विसर्जन को जा रहे ट्रैक्टर से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई l मामला जिला झाँसी में थाना प्रेम नगर स्थित गौरैया नगर ( गरिया फाटक ) का है जहाँ मूर्ति विसर्जन को ले जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक व्यक्ति ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गया तथा उस व्यक्ति के सर को कुचलता हुआ निकल गया, काफी खून निकल जाने के कारण उसकी मौत हो गई l
वहीँ से गुजर रहे एक पुलिस थाना प्रेम नगर के सिपाही द्वारा तत्परता दिखाते हुए अपनी बाइक दौड़ाकर कुछ दूरी पर उस ट्रैक्टर को रुकवाया तथा वापस आकर घायल पड़े व्यक्ति को निजी ऑटो द्वारा इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया l
मृतक का नाम अलबर्ट अलेक्जेंडर उम्र 47 वर्ष, निवासी सेंट ज्यूड्स स्कूल के पीछे नूर नगर बताया गया l
वहीँ पुलिस ने बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्रॉली सहित कब्जे में ले लिया l
घटनास्थल पर पहुंची सीओ स्नेहा तिवारी ने वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए l