गुरुवार को शहर के अनेक क्षेत्रों में एक घंटे बिजली कटौती | One hour power cut in many areas of the city on Thursday

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

[ad_1]

बीकानेर33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली लाइनों के रख रखाव के नाम पर गुरुवार को कुछ क्षेत्रों में एक घंटे और कुछ क्षेत्रों में तीन घंटे बिजली कटौती होगी। आमतौर पर दो घंटे बिजली कटौती होती है।

बिजली कंपनी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक रख-रखाव के लिए 16 फरवरी को सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे तक कई स्थानों में विद्युत बंद रहेगी। नवल सागर, दूध डेयरी, लक्ष्मी इलेक्ट्रिक, राजपूत छात्रावास, नवल सागर कुआ, वीर दुर्गा दास सर्कल, बीएसएनएल कार्यालय, सदर थाना, मजीसा बास, दयानंद पब्लिक स्कूल, पुरानी कचहरी, मेहाई स्कूल, सादुल क्लब का क्षेत्र । वहीं कुछ क्षेत्रों में सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े दस बजे तक कटौती होगी। तीन घंटे की कटौती सोनगिरी कुआ, पारीक चौक, डागा चौक, पाबुबारी के अन्दर, सैटेलाईट हॉस्पिटल, जस्सुसर गेट अंदर-बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, नाइयो का मौहल्ला, चुना भट्टा, कालू मोदी बाड़ा, प्रताप बस्ती कबस्तिान, चौखुटी पुलिया, सुभाष रोड, एम.आर. होटल, 10 न. स्कूल, सैटेलाईट हॉस्पिटल, मगा राम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठारी हॉस्पिटल, रांकावत भवन, पुगल बस स्टैंड, पण्डित घर्म कांटा, प्रताप बस्ती, 5 न. ट्यूबवेल, राणीसर बास, पाबु चौक, विद्युत थाना के पीछे का क्षेत्र में तीन घंटा कटौती होगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *