मुहाना थाने के दो कांस्टेबलों ने सीढियां चढ़ कर 80 साल के बुजुर्ग को बचाया | Two constables of Muhana police station climbed the stairs and saved the 80 year old man.

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

[ad_1]

जयपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मुहाना थाना इलाके इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में आज शाम 6:30 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। मंगलम आनंदा सिटी में स्थित बिल्डिंग के 8वें और 9वें माले में ये आग लगी। शॉट सर्किट से सबसे पहले 801 802 803 फ्लैट में आग लगी। धीरे-धीरे यह आग 9 वें माले के फ्लैट नंबर 902 में भी फैल गई। फ्लैट में आग लगने की जानकारी मिलने पर नीचे घूम रहे लोगों में हडकम्प मच गया। लोगों ने दमकल और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

जानकारी मिलने पर दमकल और मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाने के दो कॉन्स्टेबल रामअवतार और रामलाल को मौके पर पहुंचे। जब यह पता चला कि फ्लैट में 9वें माले में एक बुजुर्ग आग की लपटों के बीच फंसा हुआ है। जिस पर दोनों जवान सीढ़ियों से होते हुए 9 वें माले में पहुंचे और वहां मौजूद 85 साल के बुजुर्ग को बड़ी मशक्कत के साथ फ्लैट से बाहर निकाला। बुजुर्ग की सांस में प्रॉब्लम होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 80 वर्षीय बुजुर्ग साहिब रामजी बहादुर हैं जिनका परिवार उनके साथ इसी फ्लैट में रहता था। लेकिन शाम होने के कारण पूरा परिवार फ्लैट के नीचे आकर घूम रहा था। इसी दौरान 801 और 802 में एकाएक शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे आग फैल गई। अन्य लोग अपनी जान बचाकर नीचे उतर गए लेकिन 9वें माले में फ्लैट नंबर 902 में बुजुर्ग आग की लपटों के बीच फंस गए। इस दौरान दोनों ही कांस्टेबलों ने बहादुरी का परिचय देते हुए बुजुर्ग रामजी बहादुर को नीचे उतारा बुजुर्ग की तबीयत खराब होने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *