[ad_1]
टोंक31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शिवराज मीणा ने चेतावनी दी कि 1-2 दिन में सुनवाई नहीं हुई तो 20 फरवरी से फिर आमरण अनशन पर बैठूंगा।
टोंक जिले में पीएम आवास देने समेत अफसरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आमरण अनशन कर चुके युवक ने एक बार फिर अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है। करीब 2 महीने पहले आमरण अनशन पर बैठने के बाद प्रशासन ने पीएम आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए किश्त स्वीकृत की थी, जिसको प्रशासन ने वापस मांगा है। किश्त वापस मांगने से युवक परेशान हैं।
बिलोता पंचायत निवासी शिवराज मीणा ने बताया कि उसको 25 अक्टूबर 2021 को PM आवास योजना से उसका नाम कटने का पता लगा था। इसके बाद उसने पंचायत ऑफिस में संपर्क किया तो ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि आगे से लिस्ट में नाम नहीं है। इसके बाद उसने उच्च अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लगातार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर उसने अक्टूबर 2022 के पहले सप्ताह में पंचायत समिति के बाहर आमरण अनशन शुरू किया था। इस दौरान उसने पीएम आवास देने, बिलोता सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद प्रशासन ने लिखित में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था और उसके पीएम आवास स्वीकृत कर पहली किश्त के 15 हजार रुपए भी स्वीकृत कर दिए।
युवक ने बताया कि किश्त मिलने पर उसने पीएम आवास योजना के तहत अपने मकान का काम शुरू करवा दिया। दूसरी किश्त डालने के लिए पंचायत प्रशासन से कहा तो मना कर दिया और कहा कि पहली किश्त भी वापस करो। युवक ने प्रशासन को फिर SDM ऑफिस के बाहर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। इसके लिए बीडीओ को लिखित में दे दिया है। 1-2 दिन में सुनवाई नहीं हुई तो 20 फरवरी को फिर आमरण अनशन शुरू करूंगा।
[ad_2]
Source link