पीएचडी डिग्रीधारियों की मांग उन्हें मंच से दी जाए डिग्री, बहिष्कार का ऐलान | PhD degree holders demand that they be given degree from the stage, announcement of boycott

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

[ad_1]

अजमेर22 मिनट पहले

एमडीएस यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह रिहर्सल के दौरान हुआ हंगामा।

अजमेर की एमडीएस यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह की रिहर्सल के दाैरान पीएचडी डिग्रीधारियों ने हंगामा कर दिया। इन अभ्यार्थियों ने बीच रिहर्सल में पहले बैठक व्यवस्था और फिर मंच पर नहीं बुलाए जाने काे लेकर शोर शुरू कर दिया। समझाइश के बाद भी जब अभ्यर्थी शोर करते रहे ताे रिहर्सल काे संपन्न कराने के बाद कुलपति ने हंगामा करने वालों से चर्चा की। इस दाैरान गर्मागरम बहस हुई और कुलपति काे चेतावनी तक देनी पड़ी। डिग्रीधारियों ने दीक्षांत समाहरो के बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। बाद में बॉम में कुलपति के नॉमिनी डॉ. पंकज चौधरी ने भी हंगामा करने वालों काे समझाया और राज्यपाल से सभी के साथ फोटो के लिए मेल करने की बात कही।

एमडीएसयू में बुधवार काे हाेने वाले दीक्षांत की रिहर्सल मंगलवार काे दोपहर 3:30 बजे शुरू हुई। डिग्री और मेडल लेने वाले अभ्यर्थियों काे हॉल की बालकनी में बैठाया गया था। जब रिहर्सल चल रही थी, तब बॉलकनी में बैठे कुछ पीएचडी डिग्री हासिल करने वाले अभ्यार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। यूनिवर्सिटी के कुछ शिक्षकों ने उन्हें खामोश कराने की कशिश की लेकिन विरोध बढ़ता चला गया।

इसलिए हुआ हंगामा

राजभवन से आए कार्यक्रम के तहत कुलपति कलराज मिश्र केवल चांसलर मेडल जितने वाले अभ्यर्थियों काे ही मंच से मेडल देंगे। जबकि पीएचडी डिग्री लेने वाले अभ्यार्थियों काे मंच पर जाने का माैका नहीं मिलेगा। अभ्यार्थियों का कहना था कि अगर मंच पर नहीं बुलाया जाना है ताे लेटर देकर क्यों बुलाया गया। साथ ही दीक्षांत के लिए विशेष ड्रेस भी बनवाने के लिए कहा गया। कई अभ्यर्थी राजस्थान से बाहर से आए हुए हैं। इनमें दिल्ली, उत्तराखंड, वेस्ट बंगाल से आए अभ्यर्थी भी शामिल हैं। अभ्यर्थियों का कहना था कि जब डिग्री मंच से नहीं दिलानी थी ताे पोस्ट से ही भेज देते। इतना खर्च कराके यहां क्यों बुलाया‌।

कुलपति ने कहा एक बार और कर लेंगे निवेदन

नाराज डिग्रीधारियों काे समझाइश देते हुए कुलपति ने कहा कि जाे कार्यक्रम राजभवन से तय हुआ है उसे ही फॉलो किया जाएगा। पहले भी निवेदन किया है। एक बार और निवेदन करेंगे। राजभवन सेमंजूरी मिली ताे सभी काे मंच पर आने का माैका दिया जाएगा। इसके लिए भी हमारी पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि जाे डिग्री मिली है वह सम्मानीय है। अब यह आपको तय करना है कि आपका आचरण डिग्री के योग्य है या नहीं। इस बात से अभ्यर्थी और नाराज हाे गए। कुलपति ने हंगामा करने वालों काे चेतावनी देते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी के पास डिग्री देने के अलावा भी बहुत से अधिकार होते हैं। ऐसा काम मत करिये जिससे दिक्कतें हाे।

उन्होंने कहा कि जाे लाेग कार्यक्रम की गरिमा रखना जानते हैं, उनका कार्यक्रम में स्वागत हैं। हंगामा किया ताे प्रशासन अपने स्तर पर इसे देखेगा। हंगामा करने वालों ने कहा कि अगर ऐसा है ताे हम कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे। नहीं आएंगे कार्यक्रम में। बाद में डॉ. पंकज चौधरी ने भी इन अभ्यार्थियों काे समझाया और व्यवस्था बनाने की अपील की।

(इनपुट- सादिक अली)

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *