झाँसी / आकाश कुलश्रेष्ठ,
आर्य समाज मंदिर नगरा में चल रहे अथर्ववेद परायण यज्ञ के तृतीय दिवस पर प्रातः 8:30 बजे यज्ञाचार्य आचार्य श्री राम किशोर मेद्यार्थी ने अथर्ववेद के मंत्रों की आहुति दिलाते हुए बताया कि ऋषि दयानंद ने अपने ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश में विस्तार से बताया है कि पुत्र की उत्पत्ति किस तरह से हो सकती है
आज तृतीय दिवस यज्ञ के यजमान जितेंद्र अग्रवाल एवं दीप्ति अग्रवाल शाम की वेला में अशोक सूरी- श्रीमती ममता, एवं श्री नवल किशोर शर्मा प्रतिभा शर्मा रहे l
जिला प्रधान राजेंद्र सिंह यादव ने बताया ध्यान को एकाग्र किए बिना ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती l
मुंबई से आए प्रसिद्ध गजल गायक जसवंत सिंह यादव ने व संरक्षिका श्रीमती शकुंतला यादव ने अपने भजनों से सभी को आनंदित किया l
इस अवसर पर राकेश नामदेव,आर के सिंह, जसवंत आर्य, हरिओम शास्त्री,भारत सिंह यादव, चंदन सिंह यादव, सरदार इंद्रपाल सिंह, जगदीश शर्मा, रवि नारायण सारस्वत, पार्षद नरेंद्र नामदेव, हर प्रसाद यादव, संगीता यादव, सुभाष रानी किंद्रा, आरती श्रीवास्तव, बीना शर्मा, वंदना किंद्रा, रजनीश किंद्रा, सविता यादव, प्रभा यादव, रामगोपाल आर्य, अंकुश कुमार प्रजापति, रेखा नामदेव, अवधेश राय, मुन्नी देवी, ओम देवी शर्मा, रामदेवी साहू, सुमन साहू, कस्तूरी साहू, उर्मिला साहू, विजय राम राजपूत,अरुण सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
आभार इंजीनियर भारत सिंह द्वारा किया गया l
