स्वास्थ्य – बॉडी मसाज से आती है शरीर में शिथिलता, शुद्ध वातावरण में यदि लें मसाज थेरिपी l

author
0 minutes, 3 seconds Read
Spread the love

दिन भर की भाग दौड़, कामकाजी महिला पुरुष दिन भर ऑफिस बिजनेस के काम में व्यस्त रहने के बाद शाम को या देर रात को घर पहुंचने के बाद थकान भरे शरीर को लेकर कहीं बहार या फिर किसी कार्यक्रम या अन्य किसी काम में जाने से कतराने लगते हैं, नतीजा पति पत्नी या परिवार में नोक झोंक शुरू हो जाती है और वह नोक झोंक इतनी बढ़ जाती कि रिश्तों में दरारें आने लगतीं , और दोनों कामकाजी महिला या पुरुष थकान के कारण एक दूसरे से बात करना भी कम कर देते l
इसके लिए जरुरी है शरीर को कुछ देर आराम देना या बाथ या स्टीम बात लेना या फिर शरीर को शिथिल, चुस्त – दुरुस्त बनाने के लिए मसाज का भी सहारा लिया जा सकता है, चाहे वह ड्राई हो या क्रीम या फिर आयल मसाज l
इस प्रकार शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए रजिस्टर्ड स्पा सलून या स्पा सेंटर का सहारा लिया जा सकता है l जहाँ क्रीम मसाज , आयल मसाज या ड्राई मसाज कुशल प्रमाणित कारीगरों द्वारा मसाज दी जाती हो l
वैसे तो अनेकों स्पा सेंटर , स्पा सलून झाँसी में देखने को मिल जायेंगे जहाँ मनमाना पैसा ऐंठकर मनमाना एवं अनैतिक कार्य कराने वाले दर्जनों स्पा झाँसी में हर क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे हैं l
अभी हाल ही में थाना सीपरी बाजार क्षेत्र स्थित एक स्पा में पुलिस ने छापा मारकर अनैतिक कार्यों में लिप्त कई युवक युवतियों के साथ स्पा संचालक को धर दबोचा तथा आपत्तिजनक सामग्री भी मौके से बरामद की तथा स्पा को सील भी किया गया l
किन्तु झाँसी जेल चौराहा नजदीक स्थित ग्लोबल स्पा सलून में शुद्ध वातावरण में कुशल कारीगरों द्वारा महिला एवं पुरुष के लिए अलग अलग शरीर को शिथिल करने के लिए आरामदायक व्यब्वस्था है जहाँ प्रमाणित सलून का कोर्स पास किये हुए कारीगरों द्वारा महिला एवं पुरुषों को ड्राई ,क्रीमी एवं आयल मसाज दिया जाता है जिससे शरीर को चुस्त दुरुस्त रखा जा सके l साथ ही बाथ की भी सुविधा ग्लोबल स्पा में मौजूद रहती है l
यहाँ महिला एवं पुरुष दोनों ही शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए मसाज थेरेपी ले सकते हैं l

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *