झाँसी: बुंदेलखंड कॉलेज में द्विदिवसीय खेल महोत्सव का डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में हुआ उद्घाटन।

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

रिपोर्ट@आकाश कुलश्रेष्ठ

 

झाँसी। बुन्देलखण्ड कॉलेज में आज दिनाँक 28/02/2025 द्विदिवसीय खेल महोत्सव का उद्घाटन प्राचार्य प्रो० एस०के० राय की अध्यक्षता में किया गया।
उद्घाटन नगर के प्रतिष्ठित समाज सेवी डॉ० संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य तथा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, उद्घोषक आफाक अहमद खान तथा राष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी अर्जुन सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
अतिथियों के आगमन पर तिलक व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मशाल प्रज्वलित कर खेलों की शुरुआत की गई।
आज छात्र-छात्राओं की 100 मीटर रेस के अतिरिक्त वॉली- बॉल प्रतियोगिता का भी समानान्तर आयोजन किया गया जिसमें टीम बीलू के कप्तान अरमान मंसूरी ने 20-44 से मैच जीता।
परिसर स्थित क्रिकेट मैदान पर बुन्देलखण्ड कॉलेज शिक्षक वर्ग एवं गौरी फाउंडेशन के बीच 16-16 ओवर का मैत्री मैच हुआ, जिसमें टॉस जीतकर बुन्देलखण्ड कॉलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाये। डॉ0 रहीस अली ने आल राउंड प्रदर्शन करते हुए 86 रन 38 बॉल में बनाये एवं 05 विकेट प्राप्त किया। अन्य शिक्षक खिलाड़ियों में कैप्टन डॉ0 उमेश चन्द्र यादव, ने 09 बॉल में 36 रन बनाकर नॉट आऊट रहे, डॉ0 विवेक कुमार सिंह, एवं डॉ0 मयंक त्रिवेदी ने शानदार प्रदर्शन किया।
  दूसरी टीम गौरी फाउंडेशन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रजेन्द्र यादव ने 45 रन, हीतेश ने 39 रन बनाये मात्र 160 रन बनाकर आल आऊट हो गयी। इस तरह बुन्देलखण्ड कॉलेज शिक्षक टीम विजयी रही। मैन ऑॅफ द मैच डॉ0 रहीस अली रहे।
मंच से संबोधित करते हुए डॉक्टर संदीप ने कहा आज के आपाधापी भरे युग में व्यक्ति अपनी निजी व्यस्तता में अपना सारा दिन व्यतीत कर देता है व्यायाम और खेलों की तरफ लोगों की रुचि कम होती जा रही है शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेल व व्यायाम दोनों ही आवश्यक हैं। हमें अपना कुछ समय निकालकर व्यायाम और खेलों में भी रुचि लेना चाहिए। हमारा संगठन संघर्ष सेवा समिति खेलों में रुचि लेने वाले खिलाड़ियों के लिए भी कार्य कर रहा है हमारा उद्देश्य है कोई भी खिलाड़ी किसी अभाव में अपना खेल कौशल प्रदर्शित करने से न चूक पाये। हम अब तक कई खिलाड़ियों का खेल सामग्रियों व आर्थिक रूप से सहयोग कर चुके हैं आगे भी हम यह कार्यक्रम अनवरत जारी रखेंगे।
इस अवसर पर खेल मैदान में प्रो0 जितेन्द्र कुमार तिवारी, प्रो0 नूतन अग्रवाल, प्रो0 ज्योति वर्मा, प्रो0 उमारतन यादव, प्रो0 संजय सक्सैना, प्रो0 एल0सी0 साहू, प्रो0 नवेन्द्र कुमार सिंह, प्रो0 नीलम सिंह, डॉ0 ब्रजेश मिश्रा आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। खेल सचिव डॉ0 ए0पी0एस0 गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *