झाँसी: डॉक्टर गैरेज का हुआ शुभारंभ, अब एक ही छत के नीचे मिलेगी सभी कंपनियों की टू-व्हीलर सर्विस।

author
0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

 

 

रिपोर्ट@आकाश कुलश्रेष्ठ

झांसी के पिछोर स्थित महाराणा प्रताप नगर में डॉक्टर गैरेज का अधिकृत मल्टीब्रांड टू-व्हीलर वर्कशॉप का शुभारंभ हो गया है। मुख्य अतिथि के रूप में काॅन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एव एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी ने फीता काटकर वर्कशॉप का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कैट प्रदेश महामंत्री कुलदीप सिंह दांगी, कैट जिला उपाध्यक्ष मयंक परमार्थी उपस्थित रहे।
अशोका ऑटोमोबाइल्स के जनरल मैनेजर इं अतुल पाठक ने बताया कि डॉक्टर गैरेज अशोका ऑटोमोबाइल्स में अब एक ही छत के नीचे सभी कंपनियों की टू-व्हीलर सर्विस और रिपेयरिंग की जाएगी। साथ ही ग्राहकों को जेन्यूइन स्पेयर पार्ट्स और लुब्स भी मिलेंगे।
इस वर्कशॉप में ग्राहकों को कई सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें पिक एंड ड्रॉप, ब्रेकडाउन सर्विस, बीएस6 वाहन सर्विस, मेजर रिपेयरिंग, सालाना मेम्बरशिप, इंश्योरेंस रिन्यूअल, एक्सीडेंटल वर्क आदि शामिल हैं।
वर्कशॉप के उद्घाटन के अवसर पर डाॅक्टर गैरेज कंपनी के टेक्निकल डायरेक्टर प्रदीप सोनवणे और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर जिगर राज ने एक विशेष ऑफर की घोषणा की है जिसमें टू-व्हीलर सर्विस की शुरुआती कीमत केवल 149 रुपये होगी। यह ऑफर एक महीने तक वैध रहेगा। इस वर्कशॉप के खुलने से झांसी के लोगों को अब अपने टू-व्हीलर की सर्विस और रिपेयरिंग के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी।
डॉक्टर गैरेज अशोका ऑटोमोबाइल्स में अब सभी कंपनियों की टू-व्हीलर सर्विस और रिपेयरिंग की जाएगी। इस वर्कशॉप में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *