जोधपुर। परमहंस परिव्राजकाचार्य स्वामी ईश्वरानंद गिरि महाराज द्वारा स्थापित संवित धाम आश्रम में आगामी 8 से 12 मार्च तक होने वाले 41 कुंडीय अतिरुद्र हवन के लिए 26 जनवरी वसंत पंचमी को अपराह्न 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में भूमि पूजन होगा। भूमि पूजन संत सरोवर सोमाश्रम के मठाधिपति स्वामी नारायण गिरि महाराज के कर कमलों से होगा। अतिरुद्र हवन के आचार्य सोमयाजी अग्निहोत्री पंडित नवरतन व्यास ने बताया की भूमि पूजन वैदिक मंत्रोचार के साथ होगा, साथ ही पौराणिक काल से चल रही परंपरा हल प्रवाह द्वारा भूमि शोधन किया जाएगा जिसमे पारंपरिक रूप से हल चलाया जाएगा।संवित साधनायन संस्थान के ब्रजेश हर्ष व नेमाराम गहलोत ने बताया की 26 जनवरी वसंत पंचमी को प्रातः 11 बजे से संस्थान की अध्यक्षा रानी उषा देवी द्वारा सर्वजनेश्वर पंचदेव मंदिर में पूजन व अभिषेक किया जाएगा। उसके बाद अभिजीत मुहूर्त में 12 बजे स्वामी नारायण गिरि महाराज द्वारा अतिरुद्र हवन के लिए भूमि पूजन होगा। ब्रजेश हर्ष ने बताया की अतिरुद्र हवन के लिए 80 गुणा 80 फीट की सिरकियों से यज्ञ शाला बनाई जा रही है जिसमे 10 फीट के परिक्रमा मार्ग को छोड़कर शेष में 41 कुंडीय यज्ञशाला बनाई जाएगी। यज्ञशाला का निर्माण ब्रजेश हर्ष द्वारा किया जा रहा है एवम नेमाराम गहलोत, भैरोंसिंह राजपुरोहित, मदन सिंह राजपुरोहित, शेखर थानवी, पुखराज चौधरी व अन्य साधक सहयोग कर रहे हैं।