मुस्लिम युवकों को जलाने के आरोपी की गर्भवती पत्नी को पीटा, पेट में बच्चा मरा | Rajasthan Junaid Nasir Death Controversy; Monu Manesar Bajrang Dal, Rajasthan Police Raid Haryana | Haryana News

author
0 minutes, 8 seconds Read
Spread the love

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Nuh
  • Rajasthan Junaid Nasir Death Controversy; Monu Manesar Bajrang Dal, Rajasthan Police Raid Haryana | Haryana News

नूंह13 मिनट पहले

राजस्थान पुलिस पर हरियाणा के नूंह जिले में बर्बरता करने का आरोप लगा है। 2 मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने के केस में राजस्थान पुलिस ने नूंह जिले के आरोपी श्रीकांत के घर में रेड की थी। परिवार का आरोप है कि राजस्थान पुलिस ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की।

श्रीकांत की गर्भवती पत्नी को भी धक्का देकर पीटा गया। जिससे उसके गर्भ में पल रहे 9 महीने के बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने नूंह पुलिस को इसकी शिकायत की है। जिसके बाद हरियाणा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि इस मामले में अभी राजस्थान पुलिस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

श्रीकांत की मां ने बताई पूरी कहानी…

तड़के 3 बजे आए, जबरन गेट खुलवा घर में घुसे : ​​​​श्रीकांत की माता दुलारी ने शनिवार को नूंह जिले के नगीना थाने में शिकायत की। दुलारी ने बताया कि 16 फरवरी की अंधेरे में तड़के 3 बजे राजस्थान पुलिस के 30-40 लोग उनके घर पहुंचे। उन्होंने परिवार को डरा धमकाकर जबरन घर के गेट खुलवाए। अंदर घुसते ही उन्होंने श्रीकांत के बारे में पूछताछ शुरू कर दी।

बेटा न मिला तो मारपीट करने लगे: दुलारी ने बताया कि उन्होंने राजस्थान पुलिस को बताया कि श्रीकांत घर पर नहीं है। यह सुनकर पुलिसवाले भड़क उठे। उन्होंने परिवार के लोगों को गालियां देनी शुरू कर दी। जब परिवार ने रोकना चाहा तो वे बेरहमी से मारपीट करने लगे। वह घर के सदस्यों को पीटते हुए कमरे खंगालने लगे।

मृत बच्चे को गोद में लेकर बिलखती श्रीकांत की मां दुलारी।

मृत बच्चे को गोद में लेकर बिलखती श्रीकांत की मां दुलारी।

गर्भवती कमलेश को धक्का दिया, मारपीट की: दुलारी ने आगे कहा कि राजस्थान पुलिस के कर्मचारी पूरे घर में उठापटक मचा रहे थे। इसी दौरान एक कमरे में श्रीकांत की गर्भवती पत्नी कमलेश थी। राजस्थान पुलिस के कर्मचारियों ने उसे भी नहीं बख्शा। उन्होंने कमलेश को धक्का देकर गिरा दिया और उसके साथ मारपीट की।

पेट में दर्द से तड़पने लगी गर्भवती, तुरंत अस्पताल ले गए: दुलारी ने आगे बताया- मारपीट की वजह से गर्भवती कमलेश के पेट में दर्द होने लगा। वह दर्द से तड़पने लगी। हालत बिगड़ती देख वह तुरंत उसे जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा लेकर पहुंचे। यहां पुत्रवधू की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज नलहड़ के लिए रेफर किया।

डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया तो बच्चा मरा पैदा हुआ: गर्भवती कमलेश की हालत बिगड़ती चली गई। कमलेश व पेट में पल रहे बच्चे को खतरा देख 18 फरवरी की सुबह 8 बजे मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद बच्चा मृत पैदा हुआ। नवजात के मुंह से खून आ रहा था और धड़कन बंद थी। दुलारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने मारपीट की वजह से ही गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हुई है। राजस्थान पुलिस ने गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या कर दी। वहीं उनकी पुत्र‌वधू अभी भी गंभीर हालत में ICU में भर्ती है।

पीड़िता गर्भवती अभी गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज स्थित अस्पताल में भर्ती है।

पीड़िता गर्भवती अभी गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज स्थित अस्पताल में भर्ती है।

2 छोटे बेटों को ले गई राजस्थान पुलिस, संपर्क नहीं हो रहा: दुलारी ने कहा कि जब उनका बड़ा बेटा श्रीकांत घर पर नहीं मिला तो राजस्थान पुलिस उनके दोनों छोटे बेटे विष्णु और राहुल को जबरन उठा लिया। वह विरोध करते रहे लेकिन पुलिस उन्हें अपने साथ उठाकर ले गई। इसके बाद से दोनों बेटों के साथ उनका कोई संपर्क नहीं हो रहा। जिससे उन्हें किसी अनहोनी की चिंता हो रही है।

नूंह प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग
इस मामले में दुलारी की शिकायत नूंह पुलिस तक पहुंच गई है। जिसमें राजस्थान पुलिस के कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई है। नूंह के पुलिस थाना नगीना SHO राजबीर ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि परिजनों की शिकायत राजस्थान पुलिस के खिलाफ है। इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पढ़िए… श्रीकांत की मां दुलारी की पुलिस को दी शिकायत

भिवानी में राजस्थान के 2 मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाया गया
दरअसल 15 फरवरी को हरियाणा में भिवानी जिले के लोहारू में बोलेरो में 2 युवक जिंदा जले मिले। यह दोनों मुस्लिम युवक जुनैद और नासिर थे। जांच में पता चला कि यह दोनों राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका के रहने वाले हैं। जुनैद-नासिर के परिवार ने आरोप लगाया कि हरियाणा बजरंग दल के लोगों ने इनके साथ मारपीट की और फिर जिंदा जला दिया। इस मामले में हरियाणा के बजरंग दल गौरक्षा प्रमुख मोनू मानेसर के अलावा कुछ और आरोपियों को नामजद किया गया है। इसी केस में राजस्थान पुलिस हरियाणा में आरोपियों को ढूंढ रही है।

ये खबर भी पढ़ें…

मोनू मानेसर पर 2 राज्यों की पुलिस आमने-सामने:राजस्थान मुस्लिम युवकों के केस में ढूंढ रही; हरियाणा पुलिस फायरिंग केस में पकड़ने की फिराक में

हरियाणा में बजरंग दल के गौरक्षा प्रमुख मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर 2 राज्यों की पुलिस आमने-सामने हो गई है। 2 मुस्लिम युवकों को जलाकर मारने के केस में राजस्थान पुलिस उसे ढूंढ रही है। यह देख अब हरियाणा पुलिस भी उसे गुरुग्राम के पटौदी में हुए मारपीट व फायरिंग के केस में ढूंढने लगी है। दोनों राज्यों की पुलिस मोनू मानेसर की तलाश में ताबड़तोड़ रेड कर रही है। हालांकि अभी तक वह किसी की पकड़ में नहीं आया है पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *