[ad_1]
नीमकाथानाएक घंटा पहले
सीकर के नीमकाथाना में शुक्रवार रात करीब 10 बजे मरीज को लेने जा रही एक एंबुलेंस में आग लग गई। जिस समय ये हादसा हुआ एंबुलेंस एक ओवरब्रिज पर थी। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, एंबुलेंस में ड्राइवर के साथ ईएमटी सवार थे। अचानक आग को देखकर दोनों ने तुरंत एंबुलेंस से कूदकर अपनी जान बचाई नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं ब्रिज पर आग की लपटें देख लोगो की मौके पर भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर मिट्टी डालने की कोशिश की, लेकिन हवा की वजह से आग ने काफी भीषण हो गई और पूरी एंबुलेंस धू-धू कर जल गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर एंबूलेंस में लगी आग को बुझाते हुए।
इस दौरान करीब आधे घंटे तक ओवरब्रीज पर ट्रैफिक लगा रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद 108 एंबुलेंस में आग बुझाई। वहीं नीमकाथाना कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची।
आज ही डलवाया था एक्सीलेटर वायर एंबुलेंस ड्राइवर रामसिंह ने बताया कि, गाड़ी का एक्सीलेटर वायर खराब हो गया था, जिसे नया डलवाया था। मिस्त्री ने कहा था कि एक बार एंबुलेंस को चलाकर देख लो। तभी मरीज को लेने के लिए कॉल आई और करीब 150 मीटर ही गाड़ी चली थी कि अचानक आग लग गई। मैंने और ईएमटी स्टाफ ने एंबुलेंस से कूद कर अपनी जान बचाई, जिसके बाद अस्पताल में सूचना दी। अस्पताल की ओर से दूसरी एंबुलेंस मरीज को लेने के लिए भेजी गई।
[ad_2]
Source link