डीजीपी उमेश मिश्ना ने दिनेश एमएन के निर्देशन में एसआईटी बनाने के दिए आदेश | DGP Umesh Mishna ordered to form SIT under the direction of Dinesh MN

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

[ad_1]

जयपुर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जयपुर कमिश्नर पुलिस लॉरेंस बिश्नोई के रिमांड के बाद एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। लॉरेंस बिश्नोई से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है लॉरेंस बिश्नोई ने भी अपने गुर्गे साथियों के बारे में पुलिस को जानकारी देना शुरू कर दिया है। इसी को देखते हुए जयपुर पुलिस के द्वारा 100 से अधिक टीमों का गठन किया गया और यह टीमें इन बदमाशों की गिरफ्तारी के निरंतर प्रयास कर रही है। जयपुर पुलिस ने सीकर रोड स्थित जीएमआर रेजिडेंसी पर दबिश देकर सीकर के हिस्ट्रीशीटर लकी उर्फ मानसिंह रानोली को गिरफ्तार किया। पुलिस की दबिश से पहले ही मान सिंह का भाई शक्ति रानोली मौके से भाग छूटा। पुलिस के पास इस संबंध में पहले से एक परिवाद दर्ज है। कि आरोपियों के द्वारा इस मकान पर जबरन कब्जा किया गया था। इस पर पुलिस न केवल आरोपी को गिरफ्तार किया अपितु मकान में रखा हुआ सभी सामान जप्त कर थाने ले कर आ गई है । यही नहीं जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने आज जयपुर शहर में तकरीबन 2 दर्जन से अधिक बदमाशों के संभावित ठिकानों पर रेड की है। वही राजस्थान में भी कई इलाकों में पुलिस की ओर से एक्शन लिया जा रहा है।
एडीजी क्राइम दिनेश एमएनके नेतृत्व में एसआईटी का गठन
डीजीपी राजस्थान उमेश मिश्रा ने बताया कि गैंगस्टर वह हार्डकोर क्रिमिनल के विरुद्ध कड़ा रुख अख्तियार करते हुए गैंगस्टर रोहित गोदारा और ऋतिक बॉक्सर की गिरफ्तारी के लिए एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया है। यही नहीं सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को संगठित अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मिश्रा ने बताया कि सभी पुलिस अधीक्षक से ऐसे असामाजिक तत्वों को सोशल मीडिया पर फॉलो व समर्थन करने तथा उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। इसी माह डीजीपी राजस्थान उमेश मिश्रा की ओर से रोहित गोदारा व रितिक बॉक्सर पर एक 1-1 लाख का इनाम भी घोषित किया गया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *