महिला की बेटी के सामने भी किया रेप, बेटी को जान से मारने की धमकी दी | Raped in front of woman’s daughter too, threatened to kill daughter

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

[ad_1]

सीकर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो।

अजमेर के रामगंज इलाके में 35 साल की महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। पड़ोस में रहने वाले युवक ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई बार महिला की बेटी के सामने ही उसका रेप किया। साथ ही रिलेशन नहीं बनाने पर फोटो वायरल करने और महिला की बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी। अब महिला ने रामगंज थाने में मामला दर्ज करवाया है।

अजमेर के रामगंज थाने में रहने वाली महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि वह करीब 7 साल पहले रामगंज इलाके में रहती थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले एक युवक से उसकी जान पहचान थी। महिला अब रामगंज इलाके से शिफ्ट होकर दूसरी जगह रहने लगी है। आरोपी युवक ने भी वहीं पड़ोस में मकान बनाया हुआ है।

अक्टूबर 2021 में आरोपी युवक उसके घर पर आया। इस दौरान महिला का पति और बच्चे बाहर गए हुए थे। ऐसे में आरोपी युवक महिला के साथ जबरदस्ती अश्लीलता करने लगा। जब महिला ने आरोपी युवक को डराया धमकाया तो युवक ने महिला को कहा कि तुम मेरे साथ रिलेशन नहीं बनाएगी तो मैं तुझे बदनाम कर दूंगा। क्योंकि आज घर में हम दोनों ही हैं। मैंने तेरी फोटो खींच ली है। अब तेरे पति को बता दूंगा। ऐसे में आरोपी युवक ने महिला को ब्लैकमेल कर उसके साथ जबरदस्ती रेप किया। आरोपी युवक कई बार ब्लैकमेल कर महिला से उधार रुपए भी लेकर गया। कई बार तो महिला की करीब 7 साल की बेटी के सामने भी उसने महिला का रेप किया।

महिला हर बार आरोपी युवक को मना करती लेकिन वह उसे हमेशा धमकी देता कि यदि रिलेशन बनाने से मना किया तो वह उसे समाज में बदाम कर देगा। महिला का पति भी उसे घर से निकाल देगा। ऐसे में डर के मारे महिला ने यह बात किसी को नहीं बताई। आरोपी युवक कई बार विवाहिता से झगड़ा भी करता और उसकी बच्ची को जान से मारने की धमकी भी देता।

हाल ही में 4 फरवरी 2023 को आरोपी विवाहिता के घर पर आया। इस दौरान उसने विवाहिता की बच्ची के सामने ही रेप करने की कोशिश की। लेकिन जब महिला ने मना कर दिया तो आरोपी वहां से लड़ाई करके चला गया। 13 फरवरी को शाम 7 बजे जब महिला और उसके बच्चे घर पर अकेले थे। उस दौरान भी आरोपी युवक घर पर आया। जिसने वापस महिला का रेप करने की कोशिश की। लेकिन विवाहिता ने मना किया तो आरोपी वहां से लड़ाई झगड़ा कर चला गया। और महिला को धमकी दी कि उसके बच्चे को जिंदा नहीं छोड़ेगा। और उसे समाज में बदनाम कर देगा। आरोपी युवक ने महिला का पीछा छोड़ने के लिए कहा कि वह उसे सारे जेवर और रुपए दे दे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक युवक महिला के घर पर आया। जिसने बीच-बचाव कर आरोपी युवक को वहां से भेज दिया। फिलहाल महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *