झाँसी: बी.के.डी. में भव्यता के साथ मनाया गया रानी लक्ष्मीबाई जन्मोत्सव समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी की सक्रिय उपस्थिति रही खास आकर्षण l

author
0 minutes, 1 second Read
Spread the love

 

झाँसी। बुन्देलखण्ड महाविद्यालय झांसी में आज वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव एवं दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन अद्भुत भव्यता, देशभक्ति और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. एस.के. राय ने की। शुभारंभ विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, दैनिक जागरण के निदेशक अपूर्व गुप्त, प्रबंध निदेशक प्रशांत सिंह, तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ‘आदित्य’ द्वारा वीरांगना की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं कुलगीत के साथ हुआ।

 इस मौके पर कई गणमान्य अतिथियों ने वीरांगना के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला, जिनमें महाविद्यालय के प्रबंधक मनोहर लाल बाजपेई, पुरातन छात्र समिति अध्यक्ष प्रदीप सरावगी, उपसभापति नगर निगम प्रियंका साहू, विवेक बाजपेई, मुकेश मिश्रा सहित प्रमुख रूप से समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी उपस्थित रहे।

समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने छात्र छात्राओं को दिया अहम संदेश
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने रानी लक्ष्मीबाई के अदम्य साहस, राष्ट्रभक्ति और त्याग को आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि “रानी लक्ष्मीबाई का जीवन हमें साहस, देशभक्ति और अनुशासन की सीख देता है। युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे उनके मूल्यों को अपने जीवन में अपनाकर समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।” डॉ. सरावगी पूरे कार्यक्रम में सक्रिय रूप से शामिल रहे और विद्यार्थियों को उत्साहपूर्वक प्रोत्साहित करते दिखाई दिए।

भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और तिरंगा यात्रा बनी आकर्षण
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रानी के शौर्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनका संचालन प्रो. एल.सी. साहू और डॉ. अजीत गुप्ता ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के साथ हुआ। इसके पश्चात तिरंगा यात्रा महाविद्यालय परिसर से निकलकर जीवनशाह तिराहा, इलाईट चौराहा होते हुए लक्ष्मीबाई पार्क तक पहुँची। बग्गी पर सवार ‘रानी’, घोड़े और बैण्ड के साथ यह यात्रा आकर्षण का केन्द्र रही। इस यात्रा में NCC, NSS, रोवर्स/रेंजर्स, शिक्षकगण तथा हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

    विशेष श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के पूर्व प्रबंधक स्व. भीमप्रकाश त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *