झाँसी: क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, डॉ संदीप सरावगी रहे मुख्य अतिथि l

author
0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

रिपोर्ट@आकाश कुलश्रेष्ठ

झाँसी। कटेरा स्टार समिति के तत्वाधान में मऊरानीपुर के कटेरा में स्थित वीरांगना झलकारी बाई स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया l टूर्नामेंट के उद्घाटन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रतिष्ठित समाज सेवी डॉक्टर संदीप सरावगी उपस्थित रहे। डॉ० संदीप सरावगी को तिलक एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
यह टूर्नामेंट निवाड़ी और लिधौरा के मध्य खेला गया जिसमें निवाड़ी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम के कप्तान सचिन वर्मा के नेतृत्व में निवाड़ी टीम की ओपनिंग विक्रम और दीपू ने की जिन्होंने क्रमशः 12 व 14 रन बनाये। उसके बाद सचिन वर्मा के 45 रन के सहारे टीम ने 151 रन बनाकर विपक्षी टीम को 16 ओवर में 152 का लक्ष्य दिया।
वहीँ उपेंद्र कुमार की कप्तानी में 152 का लक्ष्य पीछा करते हुए लिधौरा टीम 64 रन पर ही ऑल आउट हो गई, 88 रनों से निवाड़ी ने विजय हासिल की।
इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच सचिन वर्मा को दिया गया।
वहीं आयोजन समिति से सचिन, अक्षय श्रीवास ,अभिषेक सेन, कमेटी सदस्य सौरभ क्रोशिया, आकाश, साहिल ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। मैच के दौरान संघर्ष सेवा समिति से संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, सुशांत गुप्ता, बसंत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार आदि उपस्थित रहे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *