@Akash kulshreshtha.
झाँसी। देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर देश भर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में झांसी में भव्य तिरंगा यात्रा एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान उपस्थित रहे।
उन्होंने सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान और एक भारत-श्रेष्ठ भारत के उनके संकल्प को याद करते हुए कहा कि आज देश को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।