अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, झांसी क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा “प्रतिज्ञाओं से प्रगति की ओर कदम” थीम के तहत सप्ताह भर चलने वाले विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समावेशन और सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देना है। इसी क्रम में दिनांक 6 मार्च 2025 को, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, झांसी क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सेवा समर्पण समिति संचालित सरस्वती संस्कार केंद्र, सेवा बस्ती, आनंद नगर (पॉलिटेक्निक-आईटीआई मार्ग, पहाड़िया), सीपरी बाजार, झांसी में स्कूली बच्चों को स्कूल बैग वितरण किया गया।
इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख श्री पन्नम कुमार ने कहा कि “समाज में वंचित बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान करने के लिए बड़े स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है, जिसमें बैंक भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक अमित कुमार, प्रियंका ठाकुर, सुशील गुप्ता, अंकित, वैभव गुप्ता, आस्था वालिया, राजकुमार बरेठिया, स्कूल के आचार्यगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा इस तरह की सामाजिक पहल समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।